गलती से मैतेई क्षेत्र में कर लिया था प्रवेश
- महिला का शव भी हुआ है बरामद
-इस पूर्वोत्तर राज्य में मई से छि़ड़ा है जातीय संघर्ष
(फोटो : हिंसा)
इंफाल। हिंसाग्रस्त मणिपुर में तीन कुकी लोगों को अनियंत्रित भीड़ द्वारा अगवा करने की खबर आ रही है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जिन लोगों को अगवा किया गया है, उनमें एक पुरुष और दो महिला हैं। बाद में एक महिला का शव बरामद किया गया। संदेश जताया जा रहा है कि यह शव अगवा की गई महिला का हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे कुकी समुदाय के पांच लोग एक वाहन में कांगपोकपी (चुराचांदपुर और कांगपोकपी के बीच अंतर संपर्क मार्ग) की ओर जाते समय गलती से मैतेई क्षेत्र में प्रवेश कर गए। इसी बीच, वहां पर अनियंत्रित भीड़ एकत्रित हो गई, जिन्होंने पांच में से चार लोगों को अगवा कर लिया। अगवा किए गए लोगों में दो महिला और एक पुरुष हैं।
अनियंत्रित भीड़ का हमला
जानकारी के मुताबिक कांगचुप चिंगखोंग क्षेत्र में अनियंत्रित भीड़ ने उन पर हमला भी कर दिया। इसमें एक व्यक्ति के सिर में चोटें आईं। उन्हें तुरंत 22 असम राइफल्स परिसर में प्राथमिक उपचार दिया गया और कांगचुप पीएस को सौंप दिया गया। बाद में, उन्हें लीमाखोंग से चॉपर द्वारा आगे के इलाज के लिए दीमापुर ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक पांच कुकी लोगों में से तीन लोग, जिसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं, को अनियंत्रित भीड़ ने अगवा कर लिया। पांचों की पहचान थांगजलाल हाओकिप, मंगलुन हाओकिप, निंगकिम हाओकिप, नीलम हाओकिप जामखोथांग लहंगार के रूप में हई है। घटना के बाद लमशांग पीएस टीम ने इम्फाल पश्चिम जिले के जेन क्षेत्र अटोंग खुमान और ताइरेनपोकपी (रेलवे परियोजना स्थल के पास) से सिर पर गोली लगी हुई एक महिला का शव बरामद किया गया है। संदेह जताया जा रहा है कि यह शव कांगचुप चिंगखोंग इलाके से भीड़ द्वारा अपहृत कुकी महिलाओं में से एक का हो सकता है।
99999999
आईटीएलएफ ने मैतेई संगठन को दोषी ठहराया
इस घटना को लेकर कुकी समुदाय के इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने केंद्रीय सुरक्षा बलों से अपील की है कि अगवा हुए चारों लोगों की तलाश करें। एक बयान जारी करके आईटीएलएफ ने मैतेई संगठन अरमबाई तेंगोल को घटना का दोषी ठहराया है। आईटीएलएफ ने कहा कि हमें डर है कि कहीं उन लोगों की हत्या न कर दी गई हो।
999999
म्यांमार ने भारत से लगी सीमा सील की
वहीं, मणिपुर पुलिस के डीआईजी जोगेशचंद्र हाओबिजाम के नेतृत्व में 11 आईआरबी कर्मियों और 7 कमांडो की टीम ने बॉर्डर एरिया से 40 म्यांमारी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इधर, मोरेह स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पर अज्ञात लोगों की अंधाधुंध फायरिंग के बाद म्यांमार ने इंडो-म्यांमार बॉर्डर को सील कर दिया है। गेट नंबर-1 और गेट नंबर-2 को बंद किया गया है, जो मोरेह को म्यांमार के सैगंग राज्य के नामफालोंग जिले से जोड़ते हैं। दरअसल, 5 नवंबर को आईसीपी पर हमला हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
000000000

