—-निर्वाचन कार्य से लौटते वक्त हादसा
फरसगांव/केशकाल। नेशनल हाईवे 30 बहिगांव के पास बुधवार के तड़के सुबह हुए सड़क हादसे में निर्वाचन कार्य से घर लौट रहे तीन शिक्षकों की मौत हो गई। तीनों निर्वाचन कार्य को पूरा करके बोलेरो से केशकाल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 4.30 बजे नेशनल हाईवे 30 बहिगांव के पास ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार शिक्षक शिव नेताम निवासी बेड़मा, संतराम नेताम निवासी (अंचलापारा धनोरा) और हरेंद्र उईके यह तीनों कोण्डागांव से निर्वाचन कार्य को पूर्ण करके बोलेरो वाहन में केशकाल की ओर घर वापस आ रहे थे। बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे नेशनल हाईवे 30 बहिगांव के पास इनकी बोलेरो क्रमांक सीजी 27 एम 1911 और ट्रक क्रमांक सीजी 21 जे 0524 की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिव नेताम और सन्तराम नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हरेंद्र उईके गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक शिव नेताम वाहन में घंटों फंसा रहा। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
—
घायल शिक्षक की अस्पताल में मौत
घटना की खबर लगते ही केशकाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद मृतकों के शव को बाहर निकाला गया। वहीं, घायल को केशकाल अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन शिक्षक हरेंद्र की भी केशकाल अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर विवेचना शुरू कर दी है।
फोटो
(1)(2)
(3) मृतक शिव नेताम, (4) मृतक सन्तराम नेताम, (5) मृतक हरेंद्र उइके
00

