0 लोकप्रिय फिल्म अभिनेता व सांसद ने सिरगिट्टी में किया रोड शो
बिलासपुर। लोकप्रिय फिल्म अभिनेता व उत्तर प्रदेश गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने बुधवार को बिल्हा विधानसभा अंतर्गत बन्नाक-सिरगिट्टी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक के पक्ष में रोड शो किया। रोड शो के तत्काल बाद सांसद रवि किशन ने तिफरा यदुनंदनगर में सभा को संबोधित किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 15 साल में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में जो स्वर्ग बनाया था उसे कांग्रेस की बघेल सरकार पांच साल में लूटकर खा गए।
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन रोड शो किया। यह रोड शो बन्नाकडीह से शुरू हुआ और बन्नाक सिरगिट्टी चौक होते हुए सिरगिट्टी गुरूद्वारा के पास समाप्त हुआ। रोड शो के माध्यम से सिरगिट्टी क्षेत्र में सांसद रवि किशन ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया। इसके बाद सांसद रवि किशन तिफरा पहुंचे, जहां यदुनंदनगर मैदान में भाजपा की ओर से नुक्कड़ सभा को अपने भोजपुरिया स्टाइल में संबोधित करते हुए मैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का सांसद हूं जहां के योगीजी पांच बार के सांसद रहे, अब गोरखपुर के सांसद के रूप में मुझे गोरखनाथ बाबा की गद्दी का सेवा करने अवसर मिला है और मुझे मोदी जी एक प्रचारक के रूप में आपके बीच यहां भेजा है। सांसद श्री किशन ने प्रदेश की बघेल सरकार पर जमकर हमला बाेला। उन्होंने कहा मोदी जी की सरकार गरीबों के लिए जो-जो योजनाएं चला रही है, उन सब योजनाओं को यहां छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने बंद कर दिया। सांसद श्री किशन ने भाजपा के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि जितनी भी विवाहित महिलाएं हैं, उन्हें एक-एक हजार रुपए महिना मिलेगा यह मोदीजी का वादा है। इसी तरह 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसी प्रकार 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा, जिसे यहां की बघेल सरकार ने रोक दिया था। सांसद रवि किशन ने कहा कि पूरा देश जानता है कि मैं शिव भक्त हूं और ये लोग महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा, महादेव एप 508 करोड़ रुपए का घपला किया। गोबर घोटाला, शराब घोटाला, हर जगह में भ्रष्टाचार है कि पांच साल में प्रदेश को बर्बाद कर रख दिया। भाजपा ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को जो स्वर्ग बनाया था उसे लूटकर पांच साल में ही कांग्रेस की बघेल सरकार खा गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि एक बार यहां पर भाजपा जीत गई तो भ्रष्टाचारियों पर बुलडोजर चलेगा और सारे भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे। उत्तर प्रदेश, गोरखपुर में हम वो कानून बनाए हैं कि बहन-बेटी को कोई छेड़कर निकल जाए तो आगे चौराहे पर पुलिस उसे मार गिराती है। इस सभा में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक, भूपेन्द्र सवन्नी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गाड़ी से उतरकर महिलाओं से मिले सांसद
रोड शो दोपहर करीब दो बजे बन्नाकडीह से शुरू हुआ। रोड शो में खुले वाहन में सांसद रवि किशन सहित भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक भी सवार रहे। यह रोड शो में बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ताओं, नागरिकों की भीड़ रही नाचते, झूमते गाजे-बाजे के साथ बन्नाक चौक सिरगिट्टी पहुंची, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिबाजी एवं फूल-मालाओं के साथ रोड शो का स्वागत किया। इसके बाद यह रोड सिरगिट्टी गुरूद्वारा के पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान रास्ते में सड़क के किनारे, घरों सामने जो महिलाएं आरती की धाली, फूल, माला लेकर स्वागत के लिए खड़ी थी, उन्हें देखकर बार-बार रवि किशन गाड़ी से उतरकर बाहर आए और उनसे मिलें। रोड शो का जगह-जगह इसी तरह स्वागत हुआ
00

