मुठभेड़ में मिली एके 47, क्रास फायरिंग में किसान घायल

कांकेर> जिले के बांदे थाना क्षेत्र में पानावर इलाके में बीएसएफ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। इसी दौरान उलिया ग्राम के पास दोपहर को लगभग 1 बजे के आसपास मुठभेड़ हुई, जिसमें मवेशी चरा रहे एक किसान के पेट में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए बांदे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एरिया डोमीनेशन के लिए निकली टीम ने मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग किया, वहां पर एके 47 मिली और खून के दाग मिले। पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना में कुछ नक्सली के घायल या मृत होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार उलिया के पास हुई मुठभेड़ में बैल व बकरी चरा रहे गोली के शिकार हुए किसान के बारे में अस्पताल में पहुंचे लोगों का कहना था कि यह नक्सली जिस तरफ थे, ग्रामीण उसी तरफ था। किसान को गोली किसकी लगी, यह तो स्पष्ट नहीं है, क्योंकि इनकाउंटर के दौरान वहां पर कोई नहीं था। गाँव के लोग दहशत में थे, गोली बारी बंद होने के बाद आवाज आने पर ग्रामीण उसे उठाकर लाएं और भाजपा के मंडल अध्यक्ष रतन हालदार की बोलेरो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांदे में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि पेट में गोली लगी है और अभी खतरे से बाहर है।

बैल व बकरी चराने गया था

उलिया ग्राम के पटेल रमसूराम तिम्मा ने हरिभूमि से मोबाइल पर बात करते हुए कहा कि गोली जिसे लगी है, वो मेरे गांव का है और मेरे घर के बाजू में रहता है। वोट डालकर घर से बैल व बकरी को चराने के लिए निकला था, उसका नाम दोगे राम पिता रैनू तिम्मा है। किसान बैला व बकरी चरा रहा था, तभी उसे पेट में गोली लगा। उसके बाद खेत से कंधा में लादकर रोड तक लाएं, उसके बाद बोलेरो में डालकर बांदे अस्पताल में लेकर भर्ती करवाया।

नक्सलियों के घायल व मृत होने की है संभावना

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि बांदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पर निकली थी, दोपहर के आसपास नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। सचिंग पर घटना स्थल से एके 47 बरामद हुई। इस घटना में कुछ नक्सली के घायल या मृत होने की संभावना है। ग्राीमण को गोली लगी है, उसका ईलाज जारी है।

0999999999999

पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़

पुलिस का दावा, नक्सलियों को 2 से 3 शव उठाकर भागते देखा गया

बीजापुर। गंगालूर मार्ग पर एरिया डॉमिनेशन पर निकली सीआरपीएफ जवानों की पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई हैं। पुलिस ने दावा किया है कि नक्सली 2 से 3 शव लेकर भाग रहे थे। वहीं घटनास्थल पर खून के धब्बे व घसीटने के निशान मिले हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एरिया डॉमिनेशन पर निकली सीआरपीएफ 85 बटालियन की टीम गंगालूर मार्ग के पदेडा की दक्षिण दिशा की ओर निकली थी। इसी दौरान पुलिस जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 5 से 10 मिनट मुठभेड़ चली। सभी जवान सुरक्षित है और पुलिस की सर्चिंग जारी हैं।

0000

प्रातिक्रिया दे