-इजराइली सेना ने समुद्र तट पर पहुंचकर कब्जे का किया दावा
तेल अवीव। इजराइली सेना ने दावा किया कि गाजा शहर पर जोरदार हमले किए जा रहे हैं और गाजा पट्टी को दो हिस्सों में काट दिया गया है। इजराइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि इजराइली सेना ने गाजा शहर को घेर लिया है और अब उसे एक दक्षिणी गाजा और एक उत्तरी गाजा इलाके के रूप में काट दिया गया है। उन्होंने कहा कि सैनिक समुद्र तट पर पहुंच गए हैं और उन इलाकों पर कब्जा कायम किए हुए हैं। इजराइल ने कहा कि अब हमास के आतंकी बुनियादी ढांचे पर जमीन के नीचे और ऊपर से बड़े पैमाने पर हमले हो रहे हैं। एक दूसरे बयान में इजराइली सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख, एलटीजी हर्जी हलेवी ने उत्तरी कमान में एक बैठक के दौरान कहा कि आईडीएफ किसी भी पल उत्तरी गाजा में हमला करने के लिए तैयार है। आईडीएफ ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया कि ‘हमारे पास न केवल गाजा पट्टी में बल्कि सीमाओं पर काफी बेहतर सुरक्षा स्थिति बहाल करने का साफ लक्ष्य है… हम किसी भी समय उत्तर में हमला करने के लिए तैयार हैं।
दो शरणार्थी शिविरों पर हुआ था हमला
वहीं मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि इजराइल के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी के बीच में रविवार को दो शरणार्थी शिविरों पर हमला किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. जबकि इजराइल-हमास संघर्ष पर अपनी पश्चिम एशिया कूटनीति के तहत अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक के रामल्ला का दौरा किया और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. इससे पहले इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत करने के बाद ब्लिंकन ने जॉर्डन में अरब देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की थी।
000

