अब 27.50 रुपए में मिलेगा ‘भारत आटा’

टमाटर, दाल और प्याज के बाद आटा बेचेगी केंद्र सरकार

नई दिल्ली। दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र ने सोमवार को ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। ‘भारत आटा’ सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा। गुणवत्ता और स्थान के आधार पर सब्सिडी वाली दर मौजूदा बाजार दर 36-70 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है।

फरवरी में, सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत कुछ दुकानों में इन सहकारी समितियों के माध्यम से 29.50 रुपए प्रति किलोग्राम पर 18,000 टन ‘भारत आटा’ की प्रायोगिक बिक्री की थी। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने यहां कर्तव्य पथ पर ‘भारत आटा’ की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा, अब जब हमने परीक्षण कर लिया है और सफल रहे हैं, तो हमने एक औपचारिकता पूरी करने का फैसला किया है ताकि देश में हर जगह आटा 27.50 रुपए प्रति किलो की दर पर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान गेहूं के आटे की बिक्री कम थी क्योंकि इसे केवल कुछ दुकानों के माध्यम से खुदरा बेचा गया था। हालांकि, इस बार बेहतर उठान होगा क्योंकि उत्पाद देशभर में इन तीन एजेंसियों की 800 मोबाइल वैन और 2,000 दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा।

मंत्री बोले- किसानों और कंज्यूमर्स के हित में निणर्य

खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने 6 नवंबर को इस प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए कहा, भारत सरकार ने किसानों और कंज्यूमर्स, दोनों के हितों के लिए कुछ कदम उठाए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी से परेशान लोगों को राहत मुहैया कराने के लिए हमने हमेशा खाद्य सामग्री को खरीदकर इसे सब्सिडी पर बेचा है। हमारी सरकार ने टमाटर के मामले में भी ऐसा ही किया। इससे कीमतों को कम करने में मदद मिली। इसके बाद हमने ‘भारत दाल’ लॉन्च किया और अब हम प्याज के साथ ही ऐसा कर रहे हैं।

क्या है ‘भारत आटा’?

फरवरी में केंद्रीय भंडार, नाफेड और एनएफसीसी को उपभोक्ताओं को 29.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से ‘भारत आटा’ बेचने के लिए कहा गया था। केंद्रीय भंडार, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड को एफसीआई डिपो से 3 एलएमटी तक गेहूं उठाने और इसे आटा में परिवर्तित करने के बाद विभिन्न खुदरा दुकानों, मोबाइल वैन आदि के माध्यम से उपभोक्ताओं को 29.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचने के लिए कहा गया था। इसे ही भारत आटा का नाम दिया गया था। अब इसे 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बेचा जाएगा।

भारत ब्रॉन्ड

आटा 27.50 रुपए

चना दाल- 60 रुपए

प्याज- 25 रुपए

सरकार इसलिए बेच रही खाद्यान्न

भारत में सितंबर में खुदरा महंगाई दर तीन महीने के निचले स्तर यानी 5.02 पर्सेंट पर पहुंच गई। हालांकि, अब भी यह रिजर्व बैंक के मीडियम टर्म टारगेट (4 पर्सेंट) से काफी ज्यादा है। महंगाई दर में तेजी से निपटने के लिए कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने पॉलिसी लेवल पर भी कई उपाय किए हैं, जिसमें एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से लेकर पाबंदी जैसे उपाय शामिल हैं। सरकार का हालिया कदम ऐसे वक्त पर आया है, जब आटा देश में औसतन 36 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कंज्यूमर्स अफेयर्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, यह पिछले साल के मुकाबले 5.6 पर्सेंट ज्यादा है।

0000000

प्रातिक्रिया दे