बस्तर में पाइप बम ब्लास्ट
कांकेर। अंतागढ़ विधानसभा के रेंगावाहीं पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुई पार्टी पर नक्सलियों ने रेंगावाही के निकट हमला कर दिया। नक्सलियों द्वारा तीन पाइप बम में किए विस्फोट में बीएसएफ के एक जवान के अलावा पोलिंग पार्टी के दो सदस्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल जवान को छोटेबेठिया लाया गया। पोलिंग पार्टी के दोनों सदस्यों को हल्की चोटें आई है। हमले के बावजूद पोलिंग पार्टी के सुरक्षित सदस्य आगे बढ़ते हुए सोमवार शाम तक रेंगावाही मतदान केंद्र पहुंच गए। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए मतदान सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी जिले के अंतिम व महाराष्ट्र बार्डर से सटे पोलिंग बूथ रेंगावाही के लिए सोमवार सुबह छोटेबेठिया थाना से रवाना हुई थी। पोलिंग पार्टी को 10 किलोमीटर पैदल चलते हुए रेंगावाही पहुंचना था। बीएसएफ के जवान सुरक्षा देते आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान शाम 4.15 बजे रेंगावाही से करीब एक किमी पहले धान खरीदी केंद्र के निकट नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला करते लगातार तीन विस्फोट किए। जहां ब्लास्ट हुआ वहां से महज डेढ़ किमी दूर मरबेड़ा में बीएसएफ का कैंप है। नक्सलियों ने जिन पाइप में विस्फोट किया वे जमीन के उपर ही सड़क किनारे खुले में रखे गए थे ताकि नुकसान ज्यादा हो।
—
जवान के पैर में लगे छर्रे
बीएसएफ जवान प्रकाश चंद्र शील को बम से निकलने वाले छर्रे पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्से में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पीछे चल रहे पोलिंग पार्टी सदस्य श्याम सिंह नेताम तथा देवन सिंह नेताम भी घायल हो गए। सभी घायलों को छोटे बेठिया लाया गया, जहां शाम तक उनका इलाज जारी था।
000000

