मुंबई। कॉफी विद करण 8 में सनी देओल और बॉबी देओल आए। शो का नया एपिसोड रिलीज हो चुका है। जिसमें सनी और बॉबी अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए नजर आए। सनी देओल की हाल ही में फिल्म गदर 2 रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। गदर 2 के साथ देओल फैमिली में खुशियां भी आ गई हैं। सनी देओल ने अपनी बहनों ईशा और अहाना के साथ रिश्ते पर बात की। ईशा और अहाना देओल के साथ इक्वेशन पर सनी ने कहा- वो मेरी बहनें हैं। ये ही है जो है, ये कोई भी नहीं बदल सकता है। वो बहुत खुश थे। इन सबके बीच सबसे खूबसूरत चीज ये हुई कि फिल्म सक्सेसफुल हो गई। इस फिल्म के साथ सनी और बॉबी का ईशा और अहाना ने रियूनियन हुआ है। पहली बार देओल ब्रदर और सिस्टर साथ में नजर आए। ईशा ने अपने खास दोस्तों के लिए गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थीं। जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल पहुंचे थे।
0

