‘कर्नाटक में ऑपरेशन कमल की चल रही तैयारी’ : सिद्धारमैया

-मुख्यमंत्री ने लगाया बड़ा आरोप

(फोटो : कर्नाटक)

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में ‘ऑपरेशन कमल’की तैयारी की जा रही है। उन्होंने सीधे-सीधे बीजेपी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि उनके कोई भी विधायक इसके लिए तैयार नहीं हैं और ना ही कोई कहीं जा रहा है। वहीं उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी कहा, ‘हम जानते हैं कि बड़ी साजिश रची जा रही है, लेकिन वह सफल नहीं होगी. कुछ बड़ी हस्तियां (हमारे विधायकों) को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। आपको बता दें कि ‘ऑपरेशन कमलाया’ यानी ऑपरेशन लोटस शब्द 2008 में सुर्खियों में आया था। तब भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) को बहुमत दिलाने के लिए कर्नाटक राज्य के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी ने दलबदल विरोधी कानून को दरकिनार कर विधायकों से समर्थन हासिल करने के लिए एक खास तरीका इस्तेमाल किया। इस तरीके को ऑपरेशन कमल या ऑपरेशन लोटस नाम दिया गया। इसके बाद कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में भी सरकार बनाने के लिए बीजेपी पर इस तरह के ऑपरेशन करने का आरोप लगा था।

0000

प्रातिक्रिया दे