जिन्होंने बार-बार झेला तलाक का दर्द, दो शादियों के बाद भी रह गईं अकेली

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेसेस भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। फैंस की अक्सर इनकी निजी जिंदगी पर नजर बनी रहती है। इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जिनकी एक नहीं दो बार शादी हुई और दोनों बार इनकी शादी फेल हो गई। यानी इन्होंने टीवी सीरियल्स में ही नहीं, निजी जिंदगी में भी दो तलाक का दर्द झेला है।

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता 2007 में ही खत्म हो गया। श्वेता ने पति पर घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद श्वेता को अभिनव में दूसरा प्यार मिला। दोनों ने 2013 में शादी कर ली, लेकिन श्वेता का अभिनव से भी रिश्ता लंबे समय के लिए नहीं टिक पाया। दोनों 2019 में काफी विवादों के बीच अलग हो गए। दोनों के बीच का विवाद अभी भी जारी है।

चारु असोपा

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी यानी राजीव सेन की पूर्व पत्नी चारु असोपा भी रियल लाइफ में दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं। चारू ने 18 साल की उम्र में ही पहली शादी कर ली थी। पहली शादी टूटने के बाद अभिनेत्री ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव से 2018 में दूसरी शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी लंबा नहीं चल पाया। काफी उतार-चढ़ाव के बीच आखिरकार दोनों ने तलाक ले लिया।

स्नेहा वाघ

फेमस मराठी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ कई हिंदी टीवी शोज का हिस्सा रही हैं। उन्होंने अविष्कार दार्वेकर से पहली शादी की और घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए उनसे अलग हो गईं। इसके बाद उन्होंने इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी 8 महीने में ही टूट गया।

दीपशिखा नागपाल

टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल भी दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं। अभिनेत्री ने जीत उपेंद्र से पहली शादी की और दोनों 10 साल बाद अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की, लेकिन ये भी लंबे समय तक नहीं चल पाई।

चाहत खन्ना

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल चाहत खन्ना भी दो बार तलाक के दर्द से गुजर चुकी हैं। चाहत ने 2006 में भारत नरसिंहानी से शादी की और 2007 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद चाहत ने फरहान मिर्जा से 2013 में शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल पाया। अभिनेत्री ने 2018 में अपने दूसरे पति से भी तलाक ले लिया।

0000000

प्रातिक्रिया दे