घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मार गिराए लश्कर के पांच आतंकी

—कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी

श्रीनगर। कश्मीर में सुरक्षा बलों हाथ गुरुवार को बड़ी कामयाबी लगी। कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर सेना के जवानों ने गुरुवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादियों को मार गिराया। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में अबतक पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, कुपवाड़ा मुठभेड़ अपडेट: लश्कर -ए-तैयबा के पांच और आतंकवादी मारे गए हैं। कुल संख्या पांच हो गई है। उनकी पहचान की जा रही है। खोज अभियान जारी है। इससे पहले सेना ने कहा था कि सतर्क सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर बृहस्पतिवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। एडीजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने कहा कि लश्कर के पांच आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान की जा रही है। तलाशी अभियान जारी है। अतिरिक्त विवरण बाद में दिए जाएंगे।

संयुक्त अभियान जारी

अग्रिम इलाकों का दौरा करने वाले जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ऑपरेशन शाम तक समाप्त होने पर विवरण साझा किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि आज उग्रवादियों की संख्या काफी हद तक कम हो गयी है। उन्होंने कहा, “पुलिस और अन्य बलों को बड़ी सफलता मिली है।

000

प्रातिक्रिया दे