कांग्रेस में शामिल हुई निशा बांगरे कमल नाथ बोले- नहीं लड़ेंगी चुनाव

  • कोर्ट के दखल के बाद एसडीएम पद से इस्तीफा हुआ है मंजूर

(फोटो : निशा)

छिंदवाड़ा। एसडीएम पद से इस्तीफा देकर चर्चा में आईं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल हो गई। कमल नाथ की मौजूदगी में निशा बांगरे ने कांग्रेस की सदस्यता ली। कमल नाथ ने कहा कि निशा बांगरे मप्र की सेवा करेंगी। वे चुनाव नहीं लड़ेंगी। नामांकन के बाद सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया कि निशा बांगरे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं। कमल नाथ ने जब ये बात कही तो मंच पर पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा भी मौजूद थीं। कमल नाथ ने कहा कि ‘आप उदाहरण बनेंगी, आप चुनाव नहीं लड़ रहीं, कोई बात नहीं। आपकी सेवाओं की आवश्यकता प्रदेश में है।’ वहीं निशा बांगरे ने भी कहा कि पूर्व सीएम कमल नाथ जैसा कहेंगे, मैं वैसा ही करूंगी। अब सारी जिंदगी कांग्रेस की सेवा करूंगी।

आमला सीट से थी दावेदारी

गौरतलब है कि निशा बांगरे बैतूल जिले की आमला सीट से दावेदारी कर रही थीं। कांग्रेस ने काफी समय तक ये सीट होल्ड भी रखी, लेकिन निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार नहीं होने की सूरत में कांग्रेस ने यहां से मनोज मालवे को प्रत्याशी बना दिया। इस्तीफा स्वीकार होने के बाद निशा बांगरे ने कमलनाथ से मुलाकात की थी। गुरुवार सुबह भी वे छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित कमलनाथ के आवास पर उनसे मिलने पहुंची।अटकलें थीं कि कांग्रेस आमला से टिकट बदल सकती है, लेकिन अब कमलनाथ ने ही साफ कर दिया कि निशा चुनाव नहीं लड़ेंगी।

विवाद के बाद दिया था इस्तीफा

इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल होंगी। निशा का नाम बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर सामने आया था। इस सीट पर कांग्रेस अपना अधिकृत प्रत्याशी भी घोषित कर चुकी है। निशा ने कुछ महीने पहले विवाद के चलते एसडीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्य शासन ने उनका इस्तीफा सोमवार को मंजूर किया है।

999

टिकट देकर काट लेना धोखेबाजी, भुगतेंगे खामियाजा

-भड़के कांग्रेस नेता

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद अब कांग्रेस ने अपने चार प्रत्याशियों को बदल दिया है। लेकिन पार्टी के इस कदम के बाद पूर्व में घोषित किए गए उम्मीदवार खुलेआम बगावत और विरोध पर उतर आए हैं। अपना टिकट कटने से नाराज कांग्रेस नेता कुलदीप सिंकरवार ने पार्टी को धोखेबाज तक बता दिया है। कुलदीप सिंकरवार ने कहा, ‘टिकट देकर फिर टिकट काटना यह तो कांग्रेस की सरासर धोखेबाजी है। मुझे टिकट दिया तो फिर काटा क्यो गया? कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिसने कमलनाथ को भला-बुरा कहते हुए पार्टी बदल ली थी। पार्टी ने ऐसा क्यों किया, यह तो वही जाने। बीएसपी के आदमी को टिकट दिया है, तो इसका खामियाजा तो कांग्रेस को भुगतना ही पड़ेगा।’ इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को एक सूची जारी करते हुए चार प्रत्याशियों के नाम रिप्लेस किये थे। इनमें कांग्रेस नेता कुलदीप सिंकरवार का भी नाम शामिल है। टिकट कटने से नाराज उनके समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री कामलनाथ व दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया।

पहले खुशी में मिठाई बांटी थी

जानकारी के अनुसार, अभी हाल ही में चार दिन पहले कांग्रेस की दूसरी सूची जारी हुई थी। इस सूची में कांग्रेस ने जिले की सुमावली विधानसभा सीट से कुलदीप सिंकरवार को प्रत्याशी घोषित किया था। पार्टी से नाम घोषित होते ही उनके समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई थी। कार्यकर्ताओं ने टिकट मिलने की खुशी में आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटी थी।

सभी 6 सीटों पर भुगतना होगा अंजाम

कांग्रेस नेता कुलदीप सिंकरवार ने दावा किया है कि सर्वे में उनका नाम टॉप पर आने कि वजह से कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें टिकट दिया था। सिंकरवार ने कहा, ‘मुझे टिकट दिया तो अब काटा क्यों गया है? कांग्रेस पहले टिकट देकर प्रचार करवाती है। मैंने क्षेत्र में चार-पांच दिन प्रचार कर लिया, अब मेरा टिकट काट दिया गया। यह कांग्रेस की धोखेबाजी है। कांग्रेस ने सिर्फ मेरा ही अपमान नहीं किया है, वल्कि यह सर्व समाज का अपमान है। इसका खामियाजा उसे जिले की सभी 6 सीटों पर भुगतान पड़ेगा।’

000

प्रातिक्रिया दे