आगरा में हादसा… ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग

आगरा। आगरा, यूपी में बुधवार दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जिससे दो यात्री घायल हो गए। भांडई और जाजउ के बीच ट्रेन में इंजन की ओर से तीसरे और चौथे डिब्बे में अपराह्न पौने चार बजे आग लग गयी। यह एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी और मध्य प्रदेश के सिवनी के बीच चलती है। अधिकारियों ने बताया कि दो डिब्बे पूरी तरह जल गये हैं। चूंकि उनसे सटे दो और डिब्बे भी प्रभावित हुए हैं, ऐसे में चार डिब्बे ट्रेन से अलग कर दिये गये हैं…स्थिति नियंत्रण में है। ‘‘आगरा-धौलपुर मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है तथा विभिन्न स्टेशनों पर कई रेलगाड़ियों को रोक दिया गया।’

प्रातिक्रिया दे