मानपुर से मदनवाड़ा के बीच फेंका पर्चा
मोहला> मानपुर इलाके के सरखेड़ा निवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या को लेकर नक्सलियों ने बड़ा खुलासा किया है। भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या की जिम्मेदारी लेने के साथ-साथ माओवादी संगठन आरकेबी डिवीजन कमेटी ने चुनाव का बहिष्कार करने का फरमान जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि ठीक विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के बीच भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या से वनांचल में सनसनी फैल गई है। जिला एवं पुलिस प्रशासन क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने की रणनीति के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने में जुटा है। इस बीच भाजपा नेता श्री तारम की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दिए जाने से कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। भाजपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए आरकेबी डिवीजन ने मानपुर से मदनवाड़ा के बीच पर्चा फेंका है।
—
तारम को दी मौत की सजा
इस पर्चे में उल्लेख है कि भाजपा नेता बिरझू तारम को मौत की सजा दी गई है। वोट मांगने आने वाले को बिरझू जैसी सजा मिलेगी। चुनाव का बहिष्कार करो। पुलिस को नक्सलियों द्वारा पर्चा फेंके जाने की जानकारी मिलने के बाद पर्चे को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
क्षेत्र में सर्चिंग तेज
भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या और आरकेबी डिवीजन कमेटी द्वारा क्षेत्र में पर्चा फेंके जाने की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है। नक्सल प्रभावित वाले क्षेत्राें में जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी ने सर्चिंग बढ़ा दी है।
000

