-बीसीसीआई ने किया अलर्ट
नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत की अगली भिड़ंत इंग्लैंड से 29 अक्टूबर को होगी। दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ताल ठोकेंगी। इस बीच, क्रिकेट मैच से पहले जालसाजों ने ठगी का नया तरीका निकाला है और सैकड़ों लोगों को चूना लगा दिया। ठगों ने आईसीसी की फर्जी वेबसाइट ही बना डाली। इसमें लोगों को कैशबैक, डिस्काउंट और वाउचर कूपन का लालच देकर फंसाया जा रहा है। लोगों को 2000 से 50 हजार रुपए में टिकट बेच रहे हैं। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब कुछ लोग वेबसाइट से टिकट बुक करने के बाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचे। बीसीसीआई ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं टिकट खरीदने से पहले सतर्क रहने भी कहा है। स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। भारत-इंग्लैंड मैच का दर्शकों में अभी से उत्साह देखा जा रहा है।
–
कीमत 2000 से 50 हजार रुपए
जालसाज ठगी के लिए फर्जी वेबसाइट का सहारा ले रहे हैं। इंग्लैंड-भारत टीम की भिड़ंत से पहले टिकट फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। फर्जी वेबसाइट पर टिकट का झांसा देकर चूना लगाया जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों का जालसाजों ने ईमेल एड्रेस और डाटा जुटा लिया है। लखनऊ में होने वाले क्रिकेट मैच की टिकट दर भी तय कर दी गई है। 2000 रुपए से लेकर 18,790 रुपए में टिकटों की बिक्री हो रही है। क्रिकेट प्रेमियों को बताए पते पर टिकट जल्द भेजने का आश्वासन दिया जा रहा है।
–
सोशल मीडिया के जरिए बिक्री का प्रचार भी
जालसाज लिंक के जरिए सोशल मीडिया माध्यमों पर प्रचार भी कर रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए टिकट की दर ऑफर भी दिए जा रहे हैं। टिकट फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद जांच में वेबसाइट फर्जी निकली है। बीसीसीआई से तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। छठवें मैच का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है वहीं जालसाज भी ठगने के लिए तैयार हैं।
000

