—महायुद्ध से दुनियाभर चिंतित, अब फ्रेंच राष्ट्रपति मैंक्रो पहुंचे इजराइल
–
खास बातें
00 दोनों देशों के करीब 6000 से अधिक लोगों की मौत
00 3 लाख लोगों की छिन गई नौकरी, लाखों हो गए बेघर
—
इंट्रो
इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले तेज कर दिए हैं। इजराइल की ओर से हमास के चरमपंथियों के खिलाफ जल्द ही जमीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू किए जाने का अनुमान है। इस महायुद्ध से दुनिया चिंतित है। विश्व बैंक अध्यक्ष ने कहा कि इससे दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है। वहीं, अमेरिका ने आशंका जताई है कि इससे क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ सकता है और अमेरिकी सैनिकों पर भी हमले हो सकते हैं।
—
राफा/तेल अवीव। गाजा पट्टी पर बीते 24 घंटे में इजराइल की ओर से किए गए हवाई हमलों में 700 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गाजा पर जारी इजराइली बमबारी में एक दिन में मरने वालों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। हमास के आतंकवादियों द्वारा सात अक्टूबर को इजराइल के दक्षिणी शहरों पर हमले के बाद से इजराइली सेना गाजा पर लगातार हमले कर रही है। इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि गाजा में इजराइली हवाई हमलों में बढ़ोतरी के बीच क्षेत्र के लगभग दो-तिहाई अस्पतालों ने काम करना बंद कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इजराइली सेना की कार्रवाई के बाद से कुल 72 स्वास्थ्य सुविधाओं में से 46 ने काम करना बंद कर दिया है। इसके साथ 35 अस्पतालों में से 12 बंद हो चुके हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी कहा कि इजराइली घेराबंदी के कारण बिजली जनरेटर के लिए ईंधन की कमी, साथ ही हवाई हमलों से हुई क्षति के कारण कई स्वास्थ्य सुविधाओं को बंद करना पड़ा है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों इजराइली हवाई हमलों में 700 से अधिक लोग मारे गए हैं।
—
वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष ने अर्थव्यवस्था पर जताई चिंता
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध दुनिया भर में आर्थिक विकास को “गंभीर” झटका दे सकता है। सऊदी अरब में एक निवेशक सम्मेलन में बोलते हुए अजय बंगा ने कहा, हाल ही में इजरायल और गाजा में क्या हुआ – दिन के अंत में आप यह सब एक साथ रखते हैं। मुझे लगता है कि इसका आर्थिक विकास पर प्रभाव और भी गंभीर है। ‘स्काई न्यूज़’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम बहुत ख़तरनाक मोड़ पर हैं। विश्व नेताओं को डर है कि मौजूदा युद्ध मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष में बदल सकता है। युद्ध ने पहले ही इज़रायल की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, जिससे बैंक ऑफ इज़रायल को विकास पूर्वानुमान में कटौती करनी पड़ी है।
–
इजराइल पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति
हमास-इजरायल युद्ध के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने के लिए इजराइल पहुंचे। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, मैक्रों के इजरायल दौरे का मकसद इसराइल के साथ फ्रांस की एकजुटता को दिखाना है। इजरायल में इमैनुएल मैक्रों कई नेताओं के साथ बैठक की। इसमें हमास के बंधकों को छुड़ाने की कवायद पर चर्चा हुई। तेल अवीव पहुंचने के तुरंत बाद मैक्रों ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर इजरायली-फ्रांसीसी नागरिकों से मुलाकात की जिन्होंने अपने करीबियों को खो दिया। इसके अलावा उन्होंने हमास बंधकों के परिवारों से भी मुलाकात की।
–
नेतन्याहू ने वैश्विक नेताओं से की बात
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मामले में फ्रांस, स्पेन और नीदरलैंड के नेताओं से फोन पर बात की। इस दौरान हमास को खत्म करने के दृढ़ संकल्प को बताया गया। पीएम ने हमास को खत्म करने के लिए चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमास पर इस्राइल की जीत पूरी दुनिया की जीत होगी। उन्होंने हमास के आतंकवाद के खिलाफ इस्राइल का साथ देने के लिए वैश्विक नेताओं को धन्यवाद दिया।
—
पेंटागन ने सलाहकारों को भेजा पश्चिम एशिया
इधर, पेंटागन ने शहरी युद्ध में पारंगत एक मरीन कोर के जनरल समेत सैन्य सलाहकारों को इजराइल की युद्ध योजना में उसकी सहायता करने के लिए भेजा है। इसके अलावा पश्चिम एशिया में कई अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों को भी तेजी से भेजा जा रहा है। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि इस सहायता अभियान का नेतृत्व मरीन कोर के लेफ्टिनेंट जनरल जेम्स ग्लिन कर रहे हैं। इससे पहले ग्लिन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ विशेष अभियान बलों का नेतृत्व करने में मदद कर चुके हैं। उन्होंने इराक के फालुजा में भी अपनी सेवाएं दी थीं।
00

