राज्यपाल के खिलाफ कोर्ट जाएगी मान सरकार

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य विधानसभा के दो दिवसीय सत्र में पेश किये जाने वाले तीन विधेयकों को मंजूरी देने से राज्यपाल के इनकार करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी। सत्र के प्रथम दिन कार्यवाही शुरू होने के कुछ घंटों बाद, सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। यह सत्र 20-21 अक्टूबर के लिए बुलाया गया था। मान ने विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां से कहा कि उनकी सरकार सदन में कोई विधेयक पेश नहीं करेगी और विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का उनसे अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा मैं नहीं चाहता कि राज्यपाल के साथ तकरार और बढ़े।

00000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे