इजराइल-हमास के विवाद में कूदे हूती आतंकियों की मिसाइलों और ड्रोन को अमेरिकी युद्धपोत ने किया ध्वस्त

गाजा में एक 900 साल पुराना चर्च मिसाइल गिरने से ध्वस्त, कई लोगों की चली गई जान

येरुशलम। इजराइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब 14 दिन हो चुके हैं। दोनों ही ओर से जारी हमलों में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस संघर्ष में अब हूती आतंकी भी कूद गए हैं। इन आतंकियों ने इजराइल पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया जिसे अमरीकी युद्धपोत ने ध्वस्त कर दिया। इधर गाजा में एक 900 साल पुराना चर्च मिसाइल गिरने से ध्वस्त हो गया जिसमें कई लोगों की जान चली गई। हमास ने इसे इजराइल का क्रूरतम कारनामा बताया।

हमास के नियंत्रण वाले आंतरिक मंत्रालय ने दावा किया कि गाजा पट्टी में एक चर्च परिसर में शरण लेने वाले कई विस्थापित लोग गुरुवार देर रात इजराइली हमले की चपेट में आ गए। इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हमला ग्रीक ऑर्थोडॉक्स सेंट पोर्फिरियस चर्च पर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमले से चर्च के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बगल की इमारत ढह गई। कई घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हमले की धमकी दे चुके हौथी विद्रोही’

बता दें कि ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों के नेता अब्देल-मालेक अल-हौथी ने संयुक्त राज्य अमेरिका को इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में हस्तक्षेप करने के खिलाफ चेतावनी दी थी। धमकी में कहा था कि उनकी सेना ड्रोन और मिसाइलों से गोलीबारी करके जवाबी कार्रवाई करेगी।

अमेरिका ने हमला किया नाकाम

अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने यमन के हौथी विद्रोहियों की तरफ से लॉन्च की गई क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों को मार गिराया है। ये मिसाइलें और ड्रोन संभावित रूप से इजरायल को निशाना बना रहे थे। पेंटागन ने गुरुवार को कहा कि यूएसएस कार्नी आर्ले बर्क-क्लास युद्धपोत उत्तरी लाल सागर में काम कर रहा था, तब उसने बड़े हमले को नाकाम कर दिया है।

गाजा पट्टी को घेरा, अब अंदर होगी तलाशी

इजरायल ने गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेर लिया है और अब अंदर घुसकर हमास के लड़ाकों को तलाशने की तैयारी है। इधर, हमास के समर्थन में लेबनान समर्थित हिजबुल्लाह की तरफ से भी इजरायल पर अटैक किया जा रहा है। हालांकि, हमास और हिजबुल्लाह को मुंह की खानी पड़ रही है क्योंकि अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत इजरायल में बड़ी तबाही होने से रोक रहे हैं।

इस्राइल एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा: नेतन्याहू

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कुछ इलाकों का दौरा किया। उन्होंने गाजा सीमा के पास गोलानी सैनिकों की टुकड़ी से मुलाकात की और उन्हें बताया कि इस्राइल एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है। नेतन्याहू ने सैनिकों से कहा कि हम अपनी पूरी ताकत से जीतेंगे। पूरा इस्राइल आपके साथ है और हम अपने दुश्मनों पर भारी प्रहार करने जा रहे हैं, ताकि हम जीत हासिल कर सकें।

हमास के 100 से ज्यादा ठिकानों पर हमला

इजराइल वायु सेना ने हमास आतंकवादी समूह के सैकड़ों परिचालन ठिकानों पर हमला बोल दिया है। इस दौरान गाजा पट्टी में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। वायु सेना ने बताया कि आईडीएफ ने गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठनों के 100 से अधिक परिचालन ठिकानों पर हमला किया। गाजा पट्टी में जानलेवा हमलों में शामिल एक आतंकवादी को मार गिराया गया।

सुरंग व हथियारों के गोदामों को किया नष्ट

वायु सेना के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान इस्राइली लड़ाकू विमानों ने सुरंग शाफ्ट, युद्ध सामग्री गोदामों और दर्जनों परिचालन मुख्यालयों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। इससे पहले जबलिया में एक मस्जिद में स्थित आतंकवादी बुनियादी ढांचे और हथियारों को भी नष्ट कर दिया गया था। इस जगह का इस्तेमाल आतंकवादियों के लिए एक सभा स्थल के रूप में किया गया था।

रूस ने 27 टन मदद भेजी

रूस के विदेश मंत्रालय ने गाजा पट्टी में नागरिकों के लिए मिस्र से 27 टन मानवीय सहायता भेजी है। रूस ने कहा इस मदद में खासतौर पर खाद्य आपूर्ति आटा, चीनी, चावल और पास्ता शामिल है। मिस्र का रेड क्रिसेंट सहायता का वितरण सुनिश्चित करेगा।

ब्रिटेन पीएम सुनक संकट वार्ता के लिए मिस्र गए

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस्राइल-हमास संघर्ष को पूरे क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए संकट वार्ता के लिए अपने मध्य पूर्व दौरे के तहत शुक्रवार को मिस्र की यात्रा पर पहुंचे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ उनकी बातचीत गुरुवार को सऊदी अरब में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ चर्चा के बाद हुई।

इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन और 22 राजदूतों व राजनयिकों ने बंदी बनाए गए लोगों की तत्काल रिहाई और अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस के लिए यात्रा की अनुमति देने का आह्वान किया है। कोहेन ने कहा कि अपहृत लोगों की रिहाई इजराइल की ‘सबसे बड़ी प्राथमिकता’ है। इजराइली सेना ने गुरुवार को कहा कि गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए करीब 200 बंधकों में से लगभग 30 बच्चे हैं। इस्राइली सेना के एक बयान में कहा है कि 10 से ज्यादा लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और अधिकारियों को 100 से अधिक लापता इस्रालियों के स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

000

प्रातिक्रिया दे