कटरा। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुट पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी गुफा मंदिर में नवरात्र के पहले तीन दिन में 1.27 लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं। जम्मू से 45 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर को नौ दिवसीय नवरात्र उत्सव के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष तौर पर सजाया गया है। यह उत्सव 15 अक्टूबर को शुरू हुआ है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगा। नवरात्र उत्सव के पहले तीन दिन में 1.27 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शन कर चुके हैं।
–
सिंगापुर से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट लौटी
बेंगलुरु। बेंगलुरु के लिए उड़ान भर चुकी इंडिगो की एक फ्लाइट को बुधवार को वापस सिंगापुर लौटना पड़ा। दरअसल एयरलाइन कर्मचारी उन पैसेंजर्स का पूरा सामान उतारना भूल गए थे जिन्होंने इस प्लेन से बेंगलुरु से सिंगापुर यात्रा की थी। फ्लाइट संख्या 6E-1006 ने सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से सुबह 5.35 बजे उड़ान भरी थी। फ्लाइट 6.57 बजे वापस चांगी उतरी। सामान उतारने के बाद प्लेन ने फिर सुबह 10.12 बजे चांगी से उड़ान भरी। इस कारण फ्लाइट करीब 4 घंटे की देरी से बेंगलुरु पहुंच सका। एक बयान में इंडिगो ने अपनी गलती के लिए यात्रियों से माफी मांगी।
–
एक ही परिवार के 5 को दे दिया जहर
गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले की अहेरी तहसील के महागांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की जहर देकर हत्या कर दी गई। मामले में परिवार की बहू सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बहू ने सभी लोगों को खाने पीने में जहर देने की बात कबूली है, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बहू ने पुलिस को बताया कि उसने भागकर शादी की थी, जिसके बाद उसके पिता ने आत्महत्या कर ली थी। पति के घरवाले भी उसे ताना मारते थे, जिससे परेशान होकर उसने ऐसा किया है।
000

