हिज्बुल्ला के रॉकेट हमलों के जवाब में इजराइल ने लेबनान में मचाया तांडव
जंग में इजराइल को मिली बड़ी कामयाबी
- इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में आतंकी नोफल मारा गया
 
-लेबनान पर लगातार जारी है इजराइल का अटैक
- इजराइल, हमास के बीच छिड़ी जंग की आग फैलने लगी बाहर
 
-तेल अवीव के कई इलाकों में किया गया था हमला
(फोटो : अटैक2)
तेल अवीव। हमास और हिजबुल्लाह से जंग में इजराइल को बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में आतंकी अयमान नोफल मारा गया है। वह हमास का सीनियर कमांडर बताया जाता है। इजरायली सेना के मुताबिक, अयमान हमास की जनरल मिलिट्री काउंसल का सदस्य था। इसके अलावा इजराइल की सेना ने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के दो आतंकियों को भी ढेर किया है। बता दें कि इजराइल इस वक्त दो मोर्चों पर जंग लड़ रहा है। एक तरफ वह गाजा पट्टी से होने वाले हमास के हमलों का जवाब दे रहा है। दूसरी तरफ लेबनान से हिजबुल्लाह के आतंकी उसपर हमले कर रहे हैं, जिनके जवाब में इजराइल की तरफ से एयर स्ट्राइक की जा रही हैं। अब हमास के कमांडर के मारे जाने की बात इजरायली सेना ने कही है। वहीं एयर स्ट्राइक में अपने सदस्यों के मारे जाने की बात हिजबुल्लाह ने खुद कबूली है। हिजबुल्लाह ने इनके नाम अब्बास फैसी और मोहम्मद अहमद काजिम बताए हैं।
हिजबुल्ला ने भी दागी मिसाइल
हिजबुल्लाह ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसे जवाबी एक्शन का बताया जा रहा है। इसमें संगठन ने एक कार को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागी है। ये हमला इजराइल के मेटुला शहर पर हो रही है। बता दें कि गाजा पट्टी से ऑपरेट करने वाले संगठन हमास, जिसे कई देश आतंकी संगठन मानते हैं उसने 7 अक्टूबर को इजराइल पर धावा बोला था। इसमें हमास के लड़ाके जमीन और आसमान के रास्ते से इजराइल में घुसे थे. इस हमले में 1300 इजरायली लोगों की मौत हुई। वहीं 200 के करीब लोगों को हमास ने बंधक बनाया है, ऐसा इजराइल का दावा है।
9999
तेलअवीव। इजराइल और फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच छिड़ी जंग अब लेबनान तक फैलती जा रही है। लेबनान की सत्ता पर काबिज आतंकी संगठन लगातार इजराइल के उत्तरी इलाकों में रॉकेट दाग रहा है। सोमवार रात भी उसने कई रॉकेट दागे, जिसके बाद इजराइल ने पलटवार करते हुए हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर तोपों से हमला किया। इजराइली डिफेंस फोर्स ने बताया कि लेबनानी सीमा पर हिज्बुल्ला के आतंकियों ने आईडीएफ के टैंकों और चौकियों पर गोलियां चलाईं, साथ ही रॉकेटों से भी अटैक किया। यह हमला होते ही राजधानी तेल अवीव समेत आसपास के इलाकों में सायरन बज उठे। इसके बाद इजराइली डिफेंस फोर्स ने अपनी तोपों का मुंह लेबनान की ओर खोल दिया और जिन जगहों से रॉकेट दागे गए थे, वहां पर चुन-चुन करके गोले बरसाए गए।
हिज्बुल्ला ने किया ये दावा
हिजबुल्लाह ने मीडिया को बताया कि उसने इजराइल के उत्तरी सीमावर्ती शहर शुटुला में उसके सैन्य ठिकानों पर गोलाबारी की। संगठन ने अपने एक बयान में कहा कि यह हमला इजराइली गोलाबारी के प्रतिशोध में था, जिसमें शुक्रवार को रॉयटर्स के वीडियोग्राफर इस्साम अब्दुल्ला और शनिवार को दो लेबनानी नागरिकों की मौत हो गई थी। वहीं इजराइली सेना ने कहा कि इजराइल ने ऐत अल-शाब शहर के बाहरी इलाके को निशाना बनाकर जवाब दिया है।
लेबनान पर पूरी रात एयर स्ट्राइक
इजराइली सेना ने कहा कि हिज्बुल्ला को सबक सिखाने के लिए उसके सैन्य ठिकानों पर सोमवार पूरी रात हमले किए गए। इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों की ओर हमले और उसके तुरंत बाद इजराइल की ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक के बाद हिज्बुल्ला भी अब उस पर हमले करने लगा है। इसका जवाब देते हुए इजराइल भी हिज्बुल्ला पर गोले बरसा रहा है, जिसमें अब तक लेबनान के 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकतर लोग हिज्बुल्ला के आतंकी हैं।
दोनों में संघर्ष बढ़ने की आशंका
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और इजराइली सेना के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका है। इन सीमा संघर्षों के बाद इजराइल ने अपने उत्तरी इलाकों में 28 स्थानों से हजारों निवासियों को निकालना शुरू कर दिया है। उसे डर है कि हिज्बुल्ला इन क्षेत्रों में रॉकेट बरसाकर वहां के लोगों को निशाना बना सकता है। लिहाजा वह अपने नागरिकों को सुरक्षित करके लेबनान पर जवाबी हमले की योजना पर काम कर रहा है।
इजराइल के प्रति अंधी नफरत
बताते चलें कि फिलीस्तीन का आतंकी संगठन हमास एक सुन्नी समूह है और लेबनान का हिज्बुल्ला एक शिया आतंकी संगठन है। इस्लाम के इन दोनों फिरकों में शुरुआत से ही अदावत रही है, जो इन दोनों आतंकी संगठनों के संबंधों में भी दिखती है लेकिन इजराइल से अंधी नफरत की वजह से दोनों आतंकी समूह अपने मतभेद बुलाकर एक साथ आ गए हैं और इस यहूदी देश को लहूलुहान करने की कोशिश कर रहे हैं।
000

