—रूस-यूक्रेन के बाद हमास-इजराइल जंग रोकने में भी यूएन नाकाम
—ईरान का दावा- हमले रोकेंगे तो हमास छोड़ सकता है बंधकों को
—
इंट्रो
इजराइल ने हमास से जारी जंग में किसी तरह के युद्ध विराम से इंकार कर दिया है। हमास ने करीब 199 लोगों को बंधक बना रखा है। ऐसी खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजराइल का दौरा कर सकते हैं। इसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन एक्टिव हो गए हैं, उन्हें कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत की। इस बीच, ईरान ने दावा किया है कि युद्ध विराम की शर्ताें पर हमास बंधकों को छोड़ने को तैयार है।
राफा/वाशिंगटन। इजरायल-हमास के बीच पिछले 9 दिनों से जंग जारी है। इस संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से लगातार बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों पक्षों से अब तक 2700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 10 हजार से अधिक घायल हुए हैं। इजराइली सेना ने कहा है कि हमास और अन्य फलस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा में 199 लोगों को बंधक बना रखा है और यह संख्या पिछले अनुमानों से अधिक है। सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने सोमवार को बताया कि बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या बंधकों की इस संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि ये बंधक किसकी कैद में हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से अधिकतर लोगों को गाजा पर शासन करने वाले हमास आतंकवादी समूह ने बंधक बनाया है। इजराइल के गाजा पर किए गए हमले में हजार लोग लापता हैं। इनके मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दक्षिणी गाजा में राफाह क्रॉसिंग पर युद्ध विराम पर सहमति बनने की बात कही गई थी। फिलहाल गाजा खाली करने के लिए राफाह क्रॉसिंग एकलौता रास्ता है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने हमास से सभी बंधकों को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा करने की अपील की है। गुतारेस ने कहा कि गाजा में नागरिकों तक त्वरित और निर्बाध मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए इजरायल को इजाजत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाजा में पानी, बिजली और अन्य आवश्यक आपूर्ति खत्म हो रही है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के पास मिस्र, जॉर्डन, वेस्ट बैंक और इजरायल में भोजन, पानी, गैर-खाद्य सामग्री, चिकित्सा आपूर्ति और ईंधन का भंडार उपलब्ध है।
इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कोलोराडो की अपनी यात्रा स्थगित कर दी और वाशिंगटन में रहकर पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष पर बैठकें करने का फैसला किया है। बाइडन को कोलोराडो जाकर विंड टॉवर निर्माण के लिए दुनिया के सबसे बड़े संयंत्र सीएस विंड का दौरा करना था। बाइडन इजराइल पर तथा गाजा में बढ़ती मानवीय चिंताओं पर अपने सहयोगियों के साथ उच्चस्तरीय बैठकें कर सकते हैं।
सीजफायर की मांग कर रहे कई देश
यूएन और कुछ दूसरे देश सीजफायर की मांग कर रहे हैं ताकि गाजा पट्टी तक मानवीय मदद पहुंचाई जा सके। इसके अलावा गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों को भी निकालकर इजिप्ट पहुंचाने का प्लान था। इजिप्ट-गाजा बॉर्डर पर इस वक्त राहत सामग्री वाले कई ट्रक फंसे हैं। इजराइली सेना यहां बमबारी कर रही है। इसके चलते राहत सामग्री गाजा तक नहीं पहुंच पा रही है।
—
जेलेंस्की आना चाहते थे इजराइल
एक रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने इजराइल-हमास के बीच जारी जंग के दौरान इजराइल आने की इच्छा जताई। जेलेंस्की ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ इजरायल दौरा करने की बात कही थी। हालांकि, इजराइल की ओर से उन्हें मना कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति से कहा गया है कि उके दौरे के लिए ये सही समय नहीं है।
–
पुतिन ने राष्ट्राध्यक्षों को किया फोन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजरायल दौरे से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन एक्टिव हो गए हैं। राष्ट्रपति पुतिन ने सोमवार को इजराइल, ईरान, मिस्र, सीरिया और फलस्तीन के राष्ट्रपतियों से फोन पर बातचीत की।
000

