अफगानिस्तान का बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को दी मात, वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम को 69 रन से मात देकर इतिहास रचा. पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज की फिफ्टी के दम पर टीम ने 284 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को अफगानी गेंदबाजों ने महज 215 रन पर ढेर कर मुकाबला अपने नाम किया. इस जीत से साथ अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है.

,

अफगानिस्तान ने अब तक खेले अपने दोनों मैच गंवाए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. इंग्लैंड को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की और दूसरे मैच में बांग्लाेदश को शिकस्त दी थी. अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी इंग्लैंड की कोशिश इसी प्रदर्शन को दोहराने की होगी.

,

ये इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच होगा. इससे पहले, दोनों बार विश्व कप में टक्कर हुई थी और इंग्लैंड जीता था. 2019 के विश्व कप में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के मारे थे और इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन ठोक डाले थे.

,

वर्ल्ड कप-2023 में इस साल इंग्लैंड से जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 150 प्लस रन हैं. गेंदबाजों में रीस टॉप्ली ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं.

,

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली.

,

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुखी.

000

प्रातिक्रिया दे