कार में मिले 93 लाख के सोने और हीरे के जेवरात

चुनाव के मद्देनजर वाहनों की कड़ी जांच

0 देवकीनंदन चौक में की गई कार्रवाई

0 कबाड़ी के पास मिले 5 लाख 61 हजार रुपए

हरिभूमि न्यूज / बिलासपुर। शनिवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान देवकीनंदन चौक पर पुलिस ने एक कार से 93 लाख रुपए के सोने के जेवर जब्त किए,इसी तरह एक कबाड़ी से 5 लाख 61 हजार रुपए जब्त किए गए है। पुलिस ने जेवर व नकद रकम जब्त कर लिया है।

आईजी अजय यादव, एसपी संतोष कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव एवं आदर्श चुनाव संहिता लागू होने पर क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों पर विशेष निगाह रखने का निर्देश दिया है। उनके निर्देश पर एडीशनल एसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल, एएसपी अर्चना झा, सीएसपी पूजा कुमार, संदीप पटेल, डीएसपी हेडक्वार्टर उदयन बेहार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्राें के 14 स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग पाइंट बनाए गए हैं। शनिवार की रात सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्या के नेतृत्व में देवकीनंदन चौक स्थित चेकिंग पाइंट वाहनों को रोककर जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक निजी वाहन की जांच करने पर 93 लाख रुपए के सोने व डायमंड के जेवर मिले। वाहन संचालक के द्वारा उक्त जेवर के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर धारा 102 के तहत जेवर जब्त कर लिया गया है।

एक व्यक्ति के पास मिले 5 लाख 61 हजार

जांच के दौरान कोतवाली टीआई उत्तम साहूू को सूचना मिली कि खपरगंज कबाड़ी लाइन में एक व्यक्ति मोटी रकम लेकर घूम रहा है। उन्होंने मौके पर दबिश देकर उक्त व्यक्ति को पकड़कर उसके पास से 5 लाख 61 हजार रुपए बरामद किया। रकम के संबंध में उक्त व्यक्ति के द्वारा वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया। पुलिस ने धारा 102 के तहत रकम जब्त कर ली है।

000

प्रातिक्रिया दे