वर्ल्ड कप
7-0 भारत का रिकॉर्ड
1.32 लाख फैंस बनेंगे गवाह
बेंगलुरु। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज महामुकाबला शनिवार को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। यह मैच दो धारी तलवार की तरह है। एक तरफ तो यह एकता की ताकत है तो दूसरी ओर क्रिकेट से प्यार करने वाले दोनों देशों को एक दूसरे के खिलाफ हार नागवार है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक सभी सात मुकाबले जीते हैं। आज के मैच में क्रिकेटर ही नहीं बल्कि प्रशंसकों के भावनाओं में भी उबाल देखा जाएगा।
0 ओलंपिक में लगेंगे चौके-छक्के
क्रिकेट को 128 साल बाद ओलंपिक में शामिल किए जाने की तैयारी जारी है। 2028 के लॉस एंजिलस ओलंपिक में क्रिकेट शामिल करने पर फैसला किया गया है। मुंबई में रविवार से होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र में क्रिकेट का शामिल होना तय है।

