- उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है इजराइल ने
 
— हवा में अल्टीमेटम वाले पर्चे उड़ाती दिखी इजरायली फोर्स
- सड़कों पर उमड़ा पड़ा है लोगों का हुजूम, छोटे-बड़े वाहनों में लदे पड़े हैं लोग
 - हमास के आतंकी छुपे हैं गाजा के घरों में बनी सुरंगों में
 - आम लोगों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं हमास के आतंकी
 
(फोटो : पलायन)
इंट्रो
इजरायल और हमास की जंग लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। इसके बाद गाजा में अफरा तफरी का माहौल है। गाजा के लोग दक्षिणी गाजा की ओर जा रहे हैं। गाजा पट्टी से ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें देखा जा सकता है कि इजरायल की चेतावनी के बाद यहां के स्थानीय लोग गाजा से रवाना हो रहे हैं। वाहनों में लदा सामान गवाही दे रहा है कि लोग अपना आशियाना छोड़कर सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल पड़े हैं।
तेल अवीव। इजरायल की चेतावनी के बाद गाजा की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा है। ये लोग वाहनों का इंतजार कर रहे हैं ताकि गाजा से बाहर निकल सके। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि छोटे से वाहन में लोग लदे पड़े हैं। एक शख्स इस वाहन के पीछे लटका हुआ है। इजरायल के अल्टीमेटम के बाद लोगों में गाजा छोड़ने की होड़ सी लगी है। सड़कों पर वाहनों का इंतजार करते लोग और वाहनों में अपना सामान लादने की आपाधापी उनकी व्यथा बयां कर रही है। बता दें कि इजरायल ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को इलाका खाली करने का निर्देश दिया था। इजरायली सेना आईडीएफ ने कहा था कि हमास के आतंकी गाजा के घरों में बनी सुरंगों और गाजा के स्थानीय लोगों के घरों में छिपे हुए हैं। हमास के आतंकी आम लोगों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।
गाजा में इजरायल का बड़ा ऑपरेशन
इजरायली सेना आईडीएफ ने कहा था कि वह आगामी दिनों में गाजा में बड़े ऑपरेशन करेगा और आम लोगों को नुकसान से बचाने की पूरी कोशिश करेगा। बता दें कि इजरायली सेना की इस चेतावनी के बाद गाजा में अफरा-तफरी का माहौल है। इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र ने भी चिंता जताते हुए कहा है कि लगभग 11 लाख लोग इतने कम समय में शहर कसे खाली करेंगे?
जारी है जबरदस्त जंग
हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे। इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था। इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है। इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है। वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं। वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं। लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं। गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं।
0000

