सिक्किम बाढ़ : पांच सौ से अधिक लोगों को निकाला

-दूसरे दिन भी हवाई निकासी का काम युद्धस्तर पर जारी

(फोटो : सिक्किम)

गंगटोक। भीषण बाढ़ से प्रभावित सिक्किम में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी मंगन जिलों सहित अन्य जिलों में फंसे पर्यटकों और लोगों को निकालने का काम जारी है। अब तक पांच सौ से अधिक लोगों को निकाला जा चुकाहै। मंगलवार से ही हवाई निकासी लागातार जारी है। लाचेन से सेना हेलीपैड, लिबिंग तक सेना के हेलीकॉप्टरों ने पहले ही तीन उड़ानें पूरी कर ली हैं और 6 बच्चों सहित 76 लोगों को बचाया है। इससे पहले थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने उत्तरी बंगाल और सिक्किम का दौरा किया और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

जनरल पांडे ने पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता और जीओसी त्रिशक्ति कोर लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक के साथ स्थिति का आकलन करने के लिए दो दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस बीच, गंगटोक के मंगन जिले में फंसे हुए पर्यटकों और लोगों को निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है। कोलकाता में रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख रविवार और सोमवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान थलसेना अध्यक्ष ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग से बातचीत की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

बीआरओ के महानिदेशक ने सेना प्रमुख को प्रारंभिक क्षति आकलन और प्रभावित सड़कों और पुलों की बहाली की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डीजी बीआरओ त्रिशक्ति कोर के इंजीनियर अधिकारियों के साथ पिछले कुछ दिनों से विस्तृत जानकारी जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। इस दौरान सभी एजेंसियों के साथ कई बैठकें की गई हैं और एक योजना तैयार की गई है। यात्रा के दौरान, सेना प्रमुख ने सैनिकों के साथ बातचीत की और इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान प्रदर्शित दृढ़ता और समर्पण के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने सीमा पर उच्च परिचालन तत्परता बनाए रखने के लिए सैनिकों की सराहना की।

000

प्रातिक्रिया दे