रूसी जेल में बंद ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के पत्रकार की अपील खारिज

मास्को, 10 अक्टूबर (एपी) रूस में जासूसी के आरोप में हिरासत में लिए गए ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के पत्रकार इवान गेर्शकोविच की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर उनकी अपील मंगलवार को खारिज कर दी गयी। इसका अर्थ यह हुआ कि वह अब 30 नवंबर तक जेल में रहेंगे। इवान गेर्शकोविच को मार्च के अंत में रूस की यात्रा के दौरान येकातेरिनबर्ग शहर में गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी नागरिक इवान गेर्शकोविच (31) और उसके नियोक्ता ने जासूसी के आरोपों से इनकार किया है, जबकि अमेरिकी सरकार ने कहा है कि उन्हें गलत तरीके से हिरासत में लिया गया है। रूसी अधिकारियों ने जासूसी के आरोपों को लेकर कोई सबूत नहीं दिया है।

गेर्शकोविच सितंबर 1986 के बाद से रूस में जासूसी के आरोपों का सामना करने वाले पहले अमेरिकी पत्रकार हैं। सितंबर 1986 में यूएस न्यूज और वर्ल्ड रिपोर्ट के मास्को संवाददाता निकोलस डैनिलॉफ को केजीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। एपी रवि कांत दिलीप

000

प्रातिक्रिया दे