फोटो मेरा पिया घर आया नाम से ………..
सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्में कॅरियर
मुंबई। फिल्म याराना के सुपरहिट गाना मेरा पिया घर आया का रीक्रिएटेड वर्जन रिलीज कर दिया गया है। फिल्म याराना में मेरा पिया घर आया माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। अब इस गाने का रीक्रिएटेड वर्जन रिलीज कर दिया गया है। यह गाना सनी लियोनी पर फिल्माया गया है। सनी लियोनी ने इस गाने के जरिए माधुरी दीक्षित को ट्रिब्यूट दिया है।इ गाने को नीति मोहन ने गाया है और एंबी, माया गोविंद ने लिखा है। कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने इस डांस नंबर को दोबारा बनाया। इस गाने को मूल रूप से सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। ट्रैक को मूल रूप से कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था और संगीत अनु मलिक ने दिया था। सनी लियोनी इस गाने में जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। सनी को इस गाने में देख कर फैस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में स्पेशल नंबर भी किए हैं। एक्ट्रेस कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सनी एडल्ट फिल्मों में काम करती थीं, जिसके बारे में अभिनेत्री कई बार इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे कर चुकी हैं।

