‘हमास’समर्थकों ने भारत के खिलाफ किया साइबर स्पेस में युद्ध का ऐलान

  • अमेरिका फ्रांस यूक्रेन जैसे देशों में भी साइबर अटैक करेंगे फलस्तीन समर्थक
  • हमास की वेबसाइट हैक होने के पीछे भारत के अटैकर्स का बताया है हाथ
  • गार्नेशिया सहित कई इंटरनेशनल हैकर्स ग्रुप ने दी है यह धमकी

नई दिल्ली। फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास समर्थकों ने भारत में साइबर अटैक की धमकी दी है। इन्होंने भारत के इजराइल को समर्थन देने तथा हमास की वेबसाइट के हैक होने के पीछे भारत के साइबर अटैकर्स का हाथ होने का आरोप लगाकर यह ऐलान किया है। मिलकर भारत की कई वेबसाइट को निशाना बनाने की कोशिश भी की गई है।

खुफिया एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक, गार्नेशिया सहित कई इंटरनेशनल हैकर्स ग्रुप ने न सिर्फ भारत बल्कि अमेरिका फ्रांस यूक्रेन जैसे देशों में भी साइबर स्पेस में युद्ध की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार, फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए अब तक के सबसे बड़े हमले के बाद उनका साइबर सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था। हमास समर्थको ने इसके पीछे न सिर्फ भारतीय हैकर के हाथ होने की बात कही। बल्कि साथ ही साथ भारत की कई वेबसाइट पर भी अटैक करने की योजनाएं बनानी शुरू कर दी। इस साइबर वार में आतंकी संगठनों के समर्थकों की ओर से न सिर्फ भारत बल्कि अमेरिका फ्रांस यूक्रेन जैसे देशों में भी साइबर स्पेस में युद्ध की घोषणा की गई।

हमास के समर्थक हैकर्स सक्रिय

खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दुनिया के अलग-अलग देशों से वेबसाइट को हैक करने वाले गैंग हमास के समर्थन में सक्रिय हो गए। इन गैंग में सिलहट गैंग, गार्नेशिया टीम, पैनोक टीम समेत गैनोसेक ने हमास की वेबसाइट को हैक किए जाने का बदला लेने के लिए भारत सरकार की कुछ वेबसाइट पर अटैक करने की तैयारी शुरू कर दीं। खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस दौरान गार्नेशिया टीम में कहा कि इस्राइल के समर्थन में भारत की ओर से फलस्तीन की हमास फोर्स की वेबसाइट पर हमला बोला गया है। भारतीय हैकर्स की ओर से ही उनकी इस महत्वपूर्ण वेबसाइट को युद्ध के सबसे महत्वपूर्ण दौर में हैक करके उनको कमजोर करने की कोशिश की गई है। इसलिए अब उनके गैंग भारत की वेबसाइट पर साइबर अटैक करके इजरायल के समर्थक होने का सबसे बड़ा बदला लेगी।

अंतरराष्ट्रीय गैंग की हरकत की जानकारी

केंद्रीय खुफिया एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक, सिर्फ गार्नेशिया टीम ही नहीं बल्कि अन्य इंटरनेशनल हैकर्स के ग्रुप ने भारत के साथ-साथ अमेरिका फ्रांस यूक्रेन समेत कुल सभी देशों को धमकी दी है, जिन लोगों ने इस्राइल के समर्थन में मदद को हाथ बढ़ाया है। हालांकि, इन हैकर्स की धमकी का कोई असर भारत पर नहीं हुआ। सूत्रों का कहना है कि हैकरों के अंतरराष्ट्रीय गैंग की ओर से की जाने वाली इस तरीके की हरकत की जानकारी उनको बहुत पहले ही मिल चुकी थी। इसलिए वह इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

000000

प्रातिक्रिया दे