तापसी : पैपराजी से हुई नोकझोंक

मुंबई। तापसी पन्नू डिनर के लिए बाहर निकलीं और घर लौटते समय उनके और पैपराजी के बीच खटपट देखने को मिली। तापसी पन्नू को पैपराजी के साथ बहस करते हुए देख लोग भी रोड पर एक्ट्रेस के आस-पास खड़े होकर वीडियो बनाने लगे। तापसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके पहले भी कई बार तापसी पन्नू और पैपराजी के बीच खटपट देखने को मिल चुकी है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी वीडियो आती रहती है, जिसमें स्टार्स और पैपराजी के बीच नोकझोंक देखने को मिल जाती है।

इस वीडियो में तापसी पन्नू बार-बार पैपराजी को अपनी कार से दूर जाने के लिए कहती नजर आ रही हैं। रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी ने ये क्लिप पोस्ट की है, जिसमें तापसी अपनी कार के अंदर जाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन पैपराजी के कुछ लोग कार के दरवाजे को बंद कर उनकी फोटो और वीडियो बनाने में लग गए। बस इसी बात पर एक्ट्रेस भड़क जाती है पर अपने गुस्से पर कंट्रोल करती हैं और प्यार से पैपराजी से कहती है कि हट जाइए।

एक्ट्रेस ने पैपराजी को बार-बार कहा कि कार के सामने से हट जाइए, लेकिन नहीं वो सिर्फ फोटो और वीडियो बनाने के चक्कर में लगे हुए थे। पैपराजी की इस हरकत पर तापसी चिढ़ जाती है। वह बार-बार उनसे कार में जाने के लिए रास्ता देने के लिए कहती रही। इस क्लिप में तापसी चिढ़ते हुए कहती है कि, प्लीज हट जाइए, आराम से बोल रही हूं प्लीज हट जाइए नहीं तो बोलेंगे धक्का लग गया। हट जाइए प्लीज, हट जाइए। वहीं जब उन्हें कार तक जाने की जगह मिलती है तो वह पैपराजी को धन्यवाद कहती हैं। जैसे ही वह कार में बैठती हैं, एक पैपराजी उन्हें कहता है कि तापसी जी आप बहुत अच्छे हो।

000

प्रातिक्रिया दे