107 पदक का रिकॉर्ड
28 गोल्ड
38 सिल्वर
41 ब्रॉन्ज
हांगझोउ। चरन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स का 19वां एडिशन समाप्त हो गया है। इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने हर स्पोर्ट में गजब का प्रदर्शन किया, जिसके चलते भारत ने इस बार रिकॉर्ड 107 मेडल जीते। वहीं रविवार को एशियन गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी भी हुई। क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भारतीय दल को लीड किया। भारत ने इस बार रिकॉर्ड 107 मेडल जीते हैं। इससे पहले भारत का बेस्ट 70 मेडल था। इस बार भारत ने रिकॉर्ड 28 गोल्ड मेडल एशियन गेम्स में जीते हैं। इसके अलावा 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किए हैं।
000

