आप सांसद संजय के बाद उनके दो सहयोगियों पर कसा ईडी का शिकंजा

-धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने किया तलब

-एक दिन पहले आप सांसद संजय सिंह को किया गया है गिरफ्तार

  • पहले ही गिरफ्त में हैं आप नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह के दो सहयोगियों को पूछताछ के लिए शुक्रवार को तलब किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिंह के दो सहयोगियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी से जांच के दौरान ईडी द्वारा जब्त किए सबूत के बारे में पूछताछ की जाएगी और माना जा रहा है कि उन्हें सिंह के सामने बैठा कर भी सवाल पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि एजेंसी धन शोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज करेगी। माना जा रहा है कि मिश्रा शुक्रवार को सुबह ईडी के कार्यालय पहुंचे।दिल्ली की एक अदालत ने सिंह को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। एजेंसी का आरोप है कि आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने राज्यसभा के सदस्य सिंह के आवास पर दो बार में दो करोड़ रुपये नगद दिए थे। सिंह ने इस दावे को खारिज कर दिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन के एक मामले में बुधवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के घर पर छापा मारा था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। भाषा शोभना मनीषा

999

विपक्ष को कमजोर करने गलत मामले थोपे जा रहे : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां कहा कि विपक्षी नेताओं और दलों पर नकेल कसने और धमकी देने की कोशिश के तहत उनके खिलाफ गलत मामले थोपे जा रहे हैं और ‘‘डर का माहौल” पैदा किया जा रहा है जो देश के लिये अच्छा नहीं है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई कई छापेमारी की कार्रवाई पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में ये बातें कहीं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि किस तरह से विपक्षी नेताओं और पार्टियों को काबू में रखने तथा धमकाने के प्रयास के तहत गलत मामले थोपे जा रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि कई मामलों में तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल करने के लिए लोगों को ‘‘बांटा’ जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। वर्ष 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित धन शोधन जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (इ्रडी) द्वारा आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के दो दिन बाद केजरीवाल की यह टिप्पणी सामने आई है।

अब अपने भ्रष्ट दोस्तों को बचाने के लिए केजरीवाल करते हैं प्रदर्शन : ठाकुर

जबलपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वह भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना- प्रदर्शन करते थे, लेकिन अब वह अपने ”भ्रष्ट दोस्तों” को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। उनका यह बयान आप कार्यकर्ताओं द्वारा आबकारी नीति मामले में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरूद्ध दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई और जम्मू सहित देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन करने के एक दिन बाद आया है। एक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जबलपुर पहुंचने के बाद ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, केजरीवाल जी कहा करते थे कि सत्ता की कुर्सी में ही कुछ खोट है क्योंकि जो भी उस पर बैठता है, वह भ्रष्ट हो जाता है। केजरीवाल जी ने इसे सही साबित किया है।

000

प्रातिक्रिया दे