कांकेर में गरजीं प्रियंका, कहा गरीब और मध्यम वर्ग से पैसा लेकर अपने दोस्त अडाणी को दे रही मोदी सरकार

वोट बैंक के लिए धर्म की बातें करके ध्यान भटका रही है भाजपा

उनके पास दोस्तों को देने के लिए पैसा है, लेकिन पुरानी पेंशन के लिए पैसा नहीं है

कांकेर।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गोविंदपुर पंचायती राज महासम्मेलन में केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि देश का किसान एक दिन में 27 रुपए कमाता है, वहीं मोदी के दोस्त एक दिन में 1600 करोड़ कमाते हैं, यह अंतर है।

छत्तीसगढ़ प्रवास पर आईं प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की सरकार अमीरों के लिए है, गरीबों व मध्यम वर्ग के लिए नहीं। मोदी सरकार ने जीएसटी टैक्स से गरीबों व मध्यम वर्ग से पैसा लेकर पूरा पैसा अपने व्यापारी दोस्त अडाणी को दे रहे हैं। देश में निजीकरण का काम अपने दोस्त के लिए कर रहे हैं। इसे जानने और जागरूक होने की जरूरत है। भाजपा वोट बैंक के लिए धर्म व अन्य तरह की बातें करके केवल आपके ध्यान को भटकाने का काम कर रही है। आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सभी मंत्री, विधायक के अलावा संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, आयोग के अध्यक्ष व कांकेर जिला व आसपास जिलाें के कांग्रेसी उपस्थित रहे।

बॉक्स

भैया व दीदी मन जोहार से शुरू किया भाषण

भैया, दीदी मन जोहार और मां कांकेश्वरी देवी, मां सिंहवाहिनी, छत्तसीगढ़ महतारी की जय घोष के साथ अपनी बात रखते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यह धरती स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंदरू केवट, सुखदेव पातर हल्बा, कंगलू कुम्हार, रामप्रसाद पोटाई की धरती है। जिन्होंने संविधान सभा के सदस्य होने के नाते बाबा साहेब के साथ पिछड़ा व गरीबों के लिए संविधान बनाया।

बॉक्स..

मोदी-रमन ने मिलकर अडानी को एनएमडीसी दिया, हमने कराया निरस्त: भूपेश

अपने भाषण में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी व रमन ने मिलकर अडानी को एनएमडीसी में खदान दिया था, जिसको हमने निरस्त करवाया। नगरनार को निजीकरण पर मोदी एक भी शब्द नहीं बोले, उनकी मंशा निजीकरण करके अपने दोस्त को देने की है। छत्तीसगढ़ व बस्तर की जनता नगरनार को कभी बेचने नहीं देगे। सम्मान की बात आई तो टकराने पर मोदी सरकार को छोड़ा नहीं जाएगा। जगदलपुर में मोदी केवल झूठ बोलकर चले गए, इसीलिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें झूठों का सरदार कहा था।

बॉक्स..

जहां भाजपा सरकार, वहां की पंचायतें कमजोर

श्रीमती प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में गांव में विकास हो रहा है, किसान मजबूत हो रहे है, स्थानीय निकायों के माध्यम से काम हो रहे हैं। वहीं देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां पंचायतें कमजोर है। इसका उदाहरण सीमा से लगे मध्य प्रदेश में देखा जा सकता है। मोदी को अपनी आन, बान शान बनाने के लिए, भवन बनाने के लिए और दोस्तों को देने के लिए पैसा है, परंतु पुरानी पेंशन के लिए पैसा नहीं है। भूपेश बघेल ने पुरानी पेंशन देने की घोषणा की है। वहीं कांग्रेस की सरकार जिस राज्य में होगी, वहां पर भी पुरानी पेंशन मिलेगी।

बॉक्स..

निजीकरण से रोजगार किया खत्म

सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने रोजगार के लिए जहां जहां मौका था, उनको निजीकरण करके रोजगार को खत्म कर दिया। मोदी ने जो गारंटी देने की बात कहीं थी, किसमें और किसको किस तरह की गारंटी मिली। राशन मुफ्त की बात करके रसोई गैस को दोगुना मंहगा कर दिया, यह मोदी का असली चेहरा है। मोदी सरकार का यही उद्देश्य है कि देश की संपत्ति उनके दोस्त को मिल जाए। बिहार राज्य की सरकार ने जनजातीय जनगणना करवाया, उसमें 84 प्रतिशत ओबीसी, एससी और एसटी है। वहीं नौकरी में इनकी संख्या न के बराबर है, बड़ी बड़ी पोस्ट इस वर्ग को नसीब नहीं हो रही है।

बॉक्स..

कांग्रेस शासन में हिंसा खत्म हुई

श्रीमती प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के राज में केवल हिंसा का डर था और छत्तीसगढ़ आने के लिए डर रहता था। आदिवासियों को जेल में डाल दिया गया था। गरीबों की जमीन लेकर उद्योगपतियों को दे दी गई थी। पांच साल में कांग्रेस सरकार में हिंसा पूरी तरह से खत्म हो गई है और उद्योगपतियों से जमीन वापस लेकर गरीबों का पट्टा वापिस कराया गया। जेल में बंद आदिवासियों को जेल से निकालकर उनको वापिस उनके घर भेजा गया। पांच साल में कांग्रेस सरकार ने यहीं किया है। गौठान समिति से लाखों लोगों को रोजगार मिला है। आने वाले समय में प्रदेश में चुनाव है, शायद कल आचार संहिता लग जाए। जागरूक बन जाइये और आपके लिए काम करने वाली कांग्रेस सरकार को दोबारा चुनकर राज्य में गरीबों व किसानों के लिए काम करने का फिर से मौका दीजिए।

राजीव गांधी ने पंचायतों व नगर निकाय को बनाया मजबूत

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी ने पंचायत अधिनियम में संशोधन करके पंचायत व नगरीय निकाय को मजबूत बनाया। पंचायत में आरक्षण देकर महिलाओं को मजबूत किया और उसी का परिणाम है कि प्रदेश की 90 विधानसभा में से 57 विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। बस्तर संभाग के नारायणपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा महिला मतदाता हैं। पंचायती राज में आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस ने किया।

000000

प्रातिक्रिया दे