-आतंकी निज्जर की हत्या का बदला लेने की धमकी, बेंगलुरु तक अलर्ट
- शरारती तत्वों ने स्प्रे-पेंट से लिखे नारे, पुलिस ने जांच की शुरू
- क्रिकेट वर्ल्डकप के 5 मैच होने हैं धर्मशाला में
(फोटो : धर्मशाला)
धर्मशाला/बेंगलुरु। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जल शक्ति विभाग की इमारत की एक दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखा पाए जाने और एक वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट पर आ गई है, जिसमें वर्ल्ड कप को निशाना बनाने और कनाडा में अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है। धर्मशाला में खालिस्तानियों गतिविधियों को देखते हुए बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जल शक्ति विभाग की इमारत की एक दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने स्प्रे-पेंट से नारे लिखे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवार को दोबारा पेंट करवा दिया है। साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि इसमें शामिल आरोपियों की पहचान की जा सके।
धर्मशाला में वर्ल्ड कप के 5 मैच
5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 5 मैच होने हैं। ऐसे में खालिस्तानी गतिविधियों को देखते हुए धर्मशाला पुलिस अलर्ट पर आ गई है। खालिस्तानी नारे लिखने वालों की गिरफ्तारी के लिए 8 सदस्यों की SIT का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नारे लिखने के बाद फोटो खींचते नजर आ रहे हैं। धर्मशाला में सरकारी इमारत पर खालिस्तानी नारे ऐसे वक्त पर लिखे मिले, जब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को निशाना बनाने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं इसमें निज्जर की हत्या का बदला लेने और ‘हिमाचल प्रदेश बनेगा खालिस्तान’ की बात कही जा रही है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की इस साल जून में कनाडा के सरे में हत्या कर दी गई थी। कनाडा के पीएम ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ बताया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद चल रहा है।
बेंगलुरु में भी अलर्ट
धर्मशाला में प्रो खालिस्तानी नारों के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर भर के सभी होटलों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. वर्ल्ड कप मैचों से पहले शहर के होटलों में सभी अनिवार्य जांच की जा रही है।
999999999999
एनआईए अधिकारियों को खतरा, गृह मंत्रालय एलर्ट
नई दिल्ली। विदेशों में छिपकर भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाले खालिस्तानी संगठनों और उनके सदस्यों की कमर तोड़ने के लिए भारतीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार जुटी हुई है। इस बीच जानकारी मिली है कि जांच कर रहे एनआईए के अधिकारियों को आतंकवादी संगठनों और नक्सलियों से धमकियां मिल रही हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एनआईए के अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करने के लिए पत्र लिखा है। इसके अलावा राज्य के दूर-दराज इलाकों में छापेमारी के दौरान पर्याप्त कवर सुरक्षा देने को राज्यों से कहा गया है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि आतंकवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई), पाकिस्तान की आईएसआई के साथ मिलकर, भारत की अन्य खुफिया इकाइयों के अलावा एनआईए अधिकारियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है।
9999999999999999
एजेंसियां ऐसा कठोर रुख अपनाएं : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय ‘आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023’ में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें न केवल आतंकवाद से लड़ने की जरूरत है, बल्कि इसके पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को भी खत्म करने की जरूरत है। इसके लिए हमें पूरी सरकार और टीम इंडिया की भावना के साथ काम करना होगा। सभी आतंकवाद विरोधी एजेंसियों को ऐसा क्रूर दृष्टिकोण अपनाना होगा कि नए आतंकवादी संगठन न बन सकें। उन्होंने कहा कि एनआईए, एटीएस और एसटीएफ का काम केवल जांच तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें लीक से हटकर सोचना चाहिए और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए नए कदम उठाने चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक सहयोग की आवश्यकता है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी शामिल है।
0000000000

