रेल यात्रा में राहुल को दिखी भारत की झलक

बिलासपुर से रायपुर तक की रेलयात्रा का वीडियो कांग्रेस ने किया साझा

नई दिल्ली। महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों द्वारा खेल की बारीकियों पर चर्चा करना, लड़कियों के एक समूह का गीत गाना, जातिगत भेदभाव पर एक कलाकार के अपने विचार साझा करने सहित वास्तविक भारत की कुछ और झलक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर की अपनी हालिया रेल यात्रा में देखी। कांग्रेस ने दो घंटे की इस रेल यात्रा का 13 मिनट लंबा वीडियो मंगलवार को जारी किया, जिसे पार्टी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को जारी रखने और देश को एकजुट करने के अपने पूर्व अध्यक्ष का प्रयास बताया। राहुल ने भी 25 सितंबर की अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा का वीडियो साझा किया। उनके साथ सफर करने वालों में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, करोड़ों लोगों को मंज़िलों तक पहुंचाती, देश की विविधता को दर्शाती – सही मायने में भारत का प्रतिबिंब है, भारतीय रेल। पार्टी ने भी उन्हें उद्धृत करते हुए एक बयान जारी किया। इसमें उनके हवाले से कहा गया, रेलवे भारत की जीवनरेखा है, जिससे रोज करीब एक करोड़ लोग सफर करते हैं। ट्रेन में वास्तविक भारत की झलक दिख रही है विभिन्न धर्मों, भाषाओं और वर्गों के लोग साथ सफर करते हैं। अजनबी से अपने बनते हैं, मोहब्बत की दुकानें खुलती हैं, भारत-जुड़ता है।

रायपुर यात्रा को बताया यादगार

राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर की अपनी यात्रा को यादगार बताते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के कई महत्वाकांक्षी युवाओं, खासतौर पर होनहार खिलाड़ियों से मुलाकात और बातचीत की। उन्होंने कहा, उनकी आंखों में कई सपने हैं, और वे इनके पूरे होने के प्रति आश्वस्त हैं। उनकी उम्मीदें और संघर्षों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, मैं दलित समुदाय की एक लड़की से भी मिला-उसके द्वारा बनाई गई कलाकृति को देख कर मुझे खुशी हुई। वह एक बहुत प्रतिभाशाली कलाकार है। कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि दो घंटे यूं ही गुजर गए। उन्होंने कहा, यह सद्भाव और खुशहाली देशभर में फैले, यात्राएं प्रेम से भरी रहे, हर किसी की यात्रा मंगलमय हो। भारत का एकजुट होना जारी रहे।

खिलाड़ियों से की थी बातचीत

वीडियो में राहुल को टेबल टेनिस खेलने वाली लड़कियों से बातचीत करते और खेल के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे पूछते देखा जा सकता है। राहुल ने हॉकी खिलाड़ियों और कबड्डी खिलाड़ियों से भी बातचीत की। लड़कियों के एक समूह ने 1957 की दिलीप कुमार अभिनीत फिल्म ‘नया दौर’ का गीत ‘‘उड़े जब-जब जुल्फें तेरी…’ गाया। कुछ यात्रियों ने जब खास अनुरोध किया, तब राहुल ने उन्हें मुख्यमंत्री बघेल से बात करने को कहा।

राहुल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को आगे बढ़ा रहे

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के अनुसार, राहुल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को आगे बढ़ा रहे हैं। रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर तक ट्रेन से यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने सफ़र कर रहे लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा, ट्रेन में वाकई अपने देश की विविधता की झलक देखने को मिलती है। हर धर्म, जाति और वर्ग के लोग साथ सफ़र करते हैं। रमेश ने पोस्ट में कहा, इस बातचीत को अंत तक देखिए। इसमें नारी शक्ति की विशेष झलक दिखेगी।

000000000

प्रातिक्रिया दे