इस्कॉन ने मेनका को भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

बीजेपी सांसद ने लगाए थे गंभीर आरोप

कोलकाता। इस्कॉन ने कहा कि उसने उसकी गौशालाओं में गायों के रखरखाव को लेकर इस धार्मिक संगठन पर सवाल उठाने के लिए भाजपा की सांसद मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री गांधी का बिना तिथि वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें ‘इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस’ इस्कॉन के खिलाफ आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है।

दुर्भावनापूर्ण आरोप से पहुंची ठेस : इस्कॉन

इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने एक बयान में कहा, ‘‘आज, हमने इस्कॉन के खिलाफ पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।” उन्होंने इसे “दुर्भावनापूर्ण आरोप” करार देते हुए कहा कि इस्कॉन के श्रद्धालु, समर्थक और शुभचिंतकों का विश्वव्यापी समुदाय इन आरोपों से बहुत व्यथित है।

क्या कहा था मेनका ने?

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उन्होंने इस्कॉन पर कसाइयों को गाय बेचने का बेहद संगीन आरोप लगाया था। उन्होंने इस्कॉन को देश की सबसे बड़ी धोखेबाज संस्था बताया था। उन्होंने दावा किया था, वे हाल ही में (आंध्र प्रदेश) में इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला का दौरा करने पहुंची थीं वहां एक भी गाय अच्छी स्थिति में नहीं थी। उन्होंने कहा था, ”गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया। ये वही लोग हैं, जो सड़क पर ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का जाप करते हुए घूमते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है।

000

प्रातिक्रिया दे