एयर इंडिया फ्लाइट में हंगामा, यात्री पर क्रू सदस्य ने गिराया खौलता पानी

-घायल महिला ने एयरलाइंस पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली। एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दावा किया है कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू के सदस्य ने उस पर गर्म खौलता हुआ पानी गिरा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुई हैं। महिला ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि घटना एयर इंडिया की एआई173 फ्लाइट की है, जो 20 सितंबर को नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्कों के बीच उड़ान भर रही थी। आरोप लगाने वाली महिला यात्री की पहचान चारू तोमर के रूप में हुई है। चारू तोमर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने लिखा कि पहले गर्म पानी गिराने के बाद क्रू के सदस्यों ने पहले इस पर ध्यान ही नहीं दिया। फ्लाइट अटेंडेंट में ट्रेनिंग की कमी की वजह से मेरी परेशानी बढ़ी। महिला ने लिखा कि ‘क्रू ने पहले बिना सोचे समझे मेरे जूते उतार दिए, जबकि इससे मेरी परेशानी बढ़ी।’

फ्लाइट में दवाइयां तक नहीं

महिला ने आरोप लगाया कि फ्लाइट में मौजूद फिजिशियन ने मेरी चोट को दूसरी डिग्री की चोट बताया लेकिन फ्लाइट में उनकी चोटों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाईयां भी नहीं थी। विमान में दर्द निवारक दवाओं की भी कमी थी। इसके चलते फ्लाइट में दो घंटे तक उन्हें दर्द सहना पड़ा। महिला का आरोप है कि सैन फ्रांसिस्को पहुंचने के बाद उन्हें उनके हालात पर छोड़ दिया गया और स्टाफ की तरफ से कोई मदद नहीं दी गई। जिससे उन्हें शारीरिक परेशानी के साथ ही मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ी।

एयरलाइंस ने मांगी माफी

महिला के आरोपों पर एयर इंडिया ने माफी मांगी है। हालांकि कंपनी ने दावा किया कि महिला पर गर्म पानी नहीं बल्कि गर्म कॉफी गिरी थी। एयरलाइंस ने कहा कि घटना के तुरंत बाद महिला की मदद की गई और सैन फ्रांसिस्को पहुंचने के बाद पैरामेडिकल स्टाफ ने महिला की मदद की। एयरलाइंस ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

000

प्रातिक्रिया दे