मोस्ट वांटेड हाफिज सईद के बेटे के गायब होने की खबर

-‘अज्ञात कार सवार’ ले गए अपने साथ

नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद के बेटे के गायब होने की खबर आ रही है और सोशल मीडिया पर कुछ विदेशी मीडिया संस्थानों के ट्विटर हैंडल से दावा किया गया है, कि हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद कल शाम से लापता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद कल शाम से लापता है और इसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। टाइम्स अल्जेब्रा नाम के ट्विटर हैंडल से दावा किया गया है, कि कमालुद्दीन सईद लापता हो गया है और उसे अज्ञात लोग अपने साथ ले गये हैं। ट्विटर हैंडल से बिग ब्रेकिंग न्यूज पब्लिश की गई है, जिसमें दावा किया गया है, कि “भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफ़िज़ सईद का एक बेटा कमालुद्दीन सईद कल से लापता है।” आगे दावा किया गया है, कि “कमालुद्दीन सईद को पेशावर से कुछ अज्ञात कार सवार ले गए हैं। ISI अभी भी उसका पता लगाने में सफल नहीं हुई है और उसका कोई सुराग नहीं है। इस घटना के बाद आईएसआई और अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन सदमे में हैं।”

आतंकी संगठनों में हड़कंप

वहीं, कुछ और ट्विटर हैंडल से दावा किया गया है, कि हाफिज सईद के बेटे के गायब होने के बाद आतंकी संगठनों और आईएसआई में हड़कंप मच गया है और कमालुद्दीन सईद की तलाशी के लिए आईएसआई ने जमीन आसमान एक कर दिए हैं। पाकिस्तानी एजेंसियों में हड़कंप इसलिए भी मचा है, क्योंकि पिछले दिनों कई वांटेड आतंकियों की हत्या की गई है, जिसमें भारत के भगोड़े खालिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं। वहीं, पिछले साल हाफिज सईद के घर के पास बम धमाका भी हुआ था और पाकिस्तानी एजेंसियों ने दावा किया था, कि हाफिज सईद को मारने की कोशिश की गई थी।

0000

प्रातिक्रिया दे