दो छात्रों की मौत के बाद फिर सुलगा मणिपुर, 50 से अधिक घायल

–मौत का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

–82 दिन से लापता थे दो छात्र, सोशल मीडिया पर शवों की तस्वीर वायरल

इंट्रो

मणिपुर मंगलवार को एक बार फिर सुलग उठा। इंफाल घाटी में 82 दिन से लापता दो छात्रों की हत्या का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये दोनों 6 जुलाई से लापता थे। मंगलवार को हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने मंगलवार को आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया, जिसमें 50 से अधिक छात्र घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर लड़कियां हैं।

इंफाल। दोनों छात्रों का जुलाई में कथित तौर पर अपहरण किया गया था। दोनों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटों बाद इंफाल स्थित स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने विरोध रैलियां निकालीं और हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों की इंफाल पूर्वी जिले के संजेनथोंग के पास पुलिस के साथ झड़प हो गई जब सुरक्षाबलों ने उन्हें यहां मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर बढ़ने से रोक दिया। पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘दोनों की हत्या के विरोध में इंफाल में स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाली। जैसे ही छात्र मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई की। चिकित्सा सुविधाओं के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में 50 से अधिक छात्र घायल हो गए और उन्हें इंफाल के तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिसके बाद मणिपुर सरकार ने लोगों से संयम बरतने और अधिकारियों को दोनों के अपहरण और हत्या की जांच करने में सहयोग करने के लिए कहा। दोनों की पहचान फिजाम हेमजीत (20) और हिजाम लिनथोइनगांबी (17) के रूप में हुई। दोनों की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने इंफाल पश्चिम जिले के उरीपोक, ओल्ड लाम्बुलाने, सिंगजामेई में भी रैलियां निकालीं। थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों से छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच इसी तरह की झड़प की सूचना मिली है।

सीबीआई को सौंपा मामला

मणिपुर सरकार ने दो छात्रों की हत्या का मामला सीबीआई को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि इस साल जुलाई से लापता पीड़ितों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनकी पहचान फिजाम हेमजीत (20) और हिजाम लिनथोइंगंबी (17) के रूप में हुई है। बाद में उनकी हत्‍या कर दी गई थी।

इनका हुआ था अपहरण

छात्र की पहचान 17 साल की लड़की हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के लड़के फिजाम हेमजीत के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार जुलाई 2023 से लापता दो छात्रों के मर्डर की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने की बात सामने आई है।

00000

प्रातिक्रिया दे