मुंबई एयरपोर्ट पर नीले रंग के बैग में बम है’पुलिस को आए कॉल से हड़कंप

मुंबई। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस को फोन करके हवाई हड्डे पर बम होने की सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अज्ञात कॉलर ने दावा किया कि एयरपोर्ट कैंपस के अंदर एक नीले बैग में बम है। इस तरह की कॉल आने के तुरंत बाद बम स्क्वायड टीम को तैनात कर दिया गया। हालांकि, तलाशी के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला। यह फोन कॉल पूरी तरह से फर्जी निकला। मालूम हो कि पुलिस अधिकारियों और बम स्क्वाड टीम ने मिलकर हवाईअड्डे पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद यह घोषणा की गई कि कॉल एकदम फेक थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले की शख्स की तलाश की जा रही है। जिस नंबर से कॉल किया गया था, उसे ट्रैक करने की कोशिश जारी है। मालूम हो कि इससे पहले अगस्त में मुंबई और दिल्ली घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विस्फोट या अप्रिय घटना की सूचना दी गई थी। मुंबई पुलिस को फोन करके एक अज्ञात कॉलर ने दावा किया था, मगर बम की यह धमकी फर्जी निकली थी। कॉल आने के कुछ ही देर बाद ही पुलिस और अन्य एजेंसियों ने पूरे एयरपोर्ट की जांच कराई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

स्कूल में बम अफवाह

वहीं, बीते गुरुवार को दिल्ली के आरके पुरम इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को ई-मेल से परिसर में बम होने की सूचना मिली थी। हालांकि, बाद में यह अफवाह निकली। पुलिस के मुताबिक स्कूल प्राधिकारियों को बुधवार को ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को इसकी जांच की और पुलिस को सूचना दी।

000

प्रातिक्रिया दे