‘बृजभूषण ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का नहीं छोड़ा कोई मौका’

  • दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में डब्लूएफआई के पूर्व प्रमुख पर लगाए कई आरोप
  • कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत
  • में ताजिकिस्तान की कथित घटनाओं का भी दिया गया हवाला

(फोटो : बृजभूषण )

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्लूएफआई) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज कथित यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने उन्हें पेशी से एक दिन की छूट दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आरोपी बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा? पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल के सामने दलील देते हुए कहा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामले में ताजिकिस्तान की कथित घटनाओं का हवाला देते हुए दावा किया कि ये घटनाएं उनके कार्यों को दर्शाती है। पुलिस के मुताबिक, ताजिकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण सिंह ने एक महिला पहलवान को जबरन गले लगाया और बाद में अपने कृत्य को यह कहकर उचित ठहराया कि उसने ऐसा एक पिता की तरह किया। ताजिकिस्तान में एशियाई चैम्पियनशिप की एक अन्य शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बृजभूषण सिंह ने बिना अनुमति के एक महिला पहलवान की शर्ट उठाई और उसके पेट को अनुचित तरीके से छुआ। दिल्ली पुलिस ने तर्क दिया कि ये घटनाएं भारत के बाहर हुईं, लेकिन मामले के लिए उपयुक्त थीं। मामले की विस्तार से सुनवाई के बाद एसीएमएम ने मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को तय की।

999—

भारतीय पहलवानों ने खोला था मोर्चा

जनवरी 2023 में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत भारत के शीर्ष पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने जंतर-मंतर पर धरना दे दिया। खेल मंत्रालय को मामले में दखल देना पड़ा। इसके बाद जांच के लिए निगरानी समिति बनाने का फैसला हुआ। जांच तक बृजभूषण को संघ से दूर कर दिया गया। इसके बाद पहलवानों का तीन दिन का धरना खत्म हुआ।


सारे गेम्स खेल सकता हूं, जरूरत पड़ने पर मारपीट भी : बृजभूषण के बोल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार को बृजभूषण शरण सिंह ने विवादित बयान दिया है। यहां उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन समेत सारे गेम्स खेल सकते हैं और अगर जरूरत पड़ गई तो वह मारपीट भी कर सकते हैं। इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या आपका टिकट कट रहा है? क्योंकि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है तो सांसद बृजभूषण हाजिर जवाबी के साथ बोले कौन कटवा रहा है मेरा टिकट… नाम बताइए। उन्होंने उल्टा पत्रकारों से ही सवाल किया कि क्या आप मेरा टिकट कटवा रहे हैं? उन्होंने कई बार यह सवाल किया और पूछते रहे कि आप लोग काटोगे मेरा टिकट। उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद लोगों को टिकट दिलवाता और कटवाता हूं। मेरा टिकट कौन कटवा पाएगा।

000

प्रातिक्रिया दे