घाटी में आतंक के सफाए के लिए चलेगा ऑपरेशन ‘बी’

  • जम्मू-कश्मीर में निशाने पर आए 73 आतंकी!

नई दिल्ली। घाटी में अब सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों को पकड़ने के लिए ‘प्लान बी’ अभियान चलाने जा रहीं हैं। यह अभियान ‘प्लान बी’ दरअसल आतंकियों को श्रेणियां को बांटे गए उस प्रोफाइलिंग के आधार पर होने वाला है, जिसके चलते इन आतंकियों की पहचान होती है। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों की मानें, तो लश्कर आतंकी उजैर खान जम्मू कश्मीर पुलिस के खाते में शुरुआत में बी कैटेगरी की आतंकियों की श्रेणी में गिना जाता था। घाटी में दहशतगर्दों और आतंकवादियों को ए से लेकर बी की अलग-अलग श्रेणी में उनकी आतंक में शामिल हिस्ट्री के आधार पर रखा जाता है। क्योंकि बीते कुछ दिनों में जिस तरीके से बड़ी वारदात में शामिल आतंकियों की पहचान हुई है, उनमें कई आतंकी बी श्रेणी में आने के बाद भी सबसे बड़े दहशतगर्द निकले। यही वजह है कि अब अपनी रणनीति बदलते हुए सुरक्षा एजेंसियों से लेकर पुलिस अब भी कैटेगरी के 73 आतंकियों की पूरी हिस्ट्री खंगाल कर प्लान बी अभियान चलाने की तैयारी में आ गई है।

दहशतगर्दों की पहचान के लिए कोड वर्ड

घाटी में जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दहशतगर्दों की पहचान के लिए एक कोड वर्ड और उनको एक विशेष श्रेणी में रखने के लिए बड़ी प्रोफाइलिंग करती है। अलग-अलग तरह की श्रेणियों में रखे जाने का आधार आतंकियों को उनके द्वारा किए जाने वाले जघन्य अपराधों और उनकी साजिशों की संलिप्तता के चलते तय किया जाता है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस इस प्रोफाइलिंग में ए कैटेगरी, ए प्लस कैटेगरी, ए प्लस प्लस कैटेगरी और बी कैटेगरी में रखती है। जम्मू कश्मीर पुलिस से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इन कैटेगरी में उन आतंकियों को रखा जाता है, जिनकी आतंकी संगठनों के साथ संलिप्तता तो होती है, लेकिन उसकी ग्रेविटी कितनी है उसके आधार पर तय करके इनको इस सूची में रखा जाता है। जानकारी के मुताबिक बी कैटेगरी में शामिल नाम तो आतंकी संगठनों से जुड़े हुए ही हैं। लेकिन उनकी घातक प्रवृत्ति और हत्याओं का रिकॉर्ड ए कैटेगरी या ए प्लस की कैटेगरी में शामिल लोगों की तुलना में कम होती है।

73 प्रमुख आतंकियों के नाम सामने

सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस की प्रोफाइलिंग के आधार पर 73 और प्रमुख आतंकियों के नाम सामने आए हैं, जो प्रोफाइलिंग की कैटेगरी बी में शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक बी कैटेगरी में शामिल आतंकियों की धरपकड़ कर बड़ा अभियान घाटी में शुरू हो रहा है। इस अभियान में न सिर्फ बी कैटेगरी वाले बल्कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आए वह आतंकी शामिल हैं, जो अनंतनाग आतंकी वारदात में शामिल थे। सूत्रों का कहना है कि इस घटना में नई ‘मॉडस ऑपरेंडी’ समेत एक-एक उस नई जानकारी को शामिल कर बड़े ऑपरेशन की तैयारी शुरू की जा चुकी है।

0000000

प्रातिक्रिया दे