आतंकी पन्नू ने हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की दी धमकी, खौफ में लोग

  • ट्रूडो के रवैये से बढ़े खालिस्तानियों के हौसले

-कनाडा पीएम ने आतंकी निज्जर की हत्या के पीछे भारत का बताया हाथ

-इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच चरम पर पहुंच गया है तनाव

(फोटो : खालिस्तान)

नई दिल्ली। खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा और भारत के बीच पैदा हुआ तनाव अब समाज में भी कड़वाहट पैदा कर रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से भारत पर लगाए गए हत्या के आरोपों के बाद खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद से हिंदू समुदाय के लोगों में घबराहट का माहौल है। एक वायरल में वीडियो में हरदीप निज्जर का करीबी और खालिस्तानी उग्रवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को कहते सुना जा सकता है, ‘भारतीय हिंदुओं कनाडा छोड़ दो। भारत वापस जाओ।’

पन्नू ने कहा, ‘आप लोग न सिर्फ भारत को सपोर्ट करते हैं बल्कि खालिस्तान समर्थक सिखों की अभिव्यक्ति की आजादी को भी कुचलने का पक्ष लेते हैं।’ यही नहीं उसने कहा कि हिंदुओं ने खालिस्तानी निज्जर के माने जाने पर सेलिब्रेशन किया और इससे हिंसा को बढ़ावा मिला। इस वीडियो ने कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के हिंदुओं में डर पैदा कर दिया है।

बढ़ गया है हिंदूफोबिया

कनाडा में एक हिंदू संगठन के प्रवक्ता विजय जैन ने कहा ‘अब हम देख रहे हैं कि हिंदूफोबिया बढ़ गया है।’ उन्होंने जस्टिन ट्रूडो के बयान पर चिंता जताते हुए कहा कि हमें डर है कि अब जो माहौल बन गया है, उसमें कनाडाई हिंदुओं के जीवन पर भी खतरा हो सकता है। कनाडा के हिंदू समुदाय के लोगों का मानना है कि जस्टिन ट्रूडो सरकार के रुख से खालिस्तानी तत्वों के हौसले और बढ़ गए हैं। इस बीच कनाडा में हिंदू समुदाय से आने वाली कैबिनेट मंत्री अनीता आनंद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

999

पाकिस्तान और आईएसआई लिंक आया सामने

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कनाडा में खालिस्तान गतिविधियों को तेज करने के लिए फंडिंग कर रही है। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में कनाडा में रह रहे खालिस्तानियों के आकाओं को बड़ी संख्या में फंडिंग मिली है। इसका इस्तेमाल लोगों को प्रदर्शन की जगहों पर ले जाने, पोस्टर, बैनर और भारत के खिलाफ युवाओं को भड़काने के लिए किया जा रहा है। यहां पर भारत से पढ़ने के लिए जाने वाले छात्रों को साजिश में शामिल करने के लिए प्लान भी तैयार किया जा रहा है।

कनाडा के प्रधानमंत्री के भारत सरकार पर गंभीर आरोप

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कनाडा की संसद, हाउस ऑफ कॉमंस में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता की बात कही थी। इसके बाद कनाडा ने भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा की। इसके बाद भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया। खालिस्तान समर्थन हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित किया था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी था। जून 2023 में कनाडा के सरे शहर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

0000

प्रातिक्रिया दे