—-भारत-कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच एक्शन में एनआईए
—
खास बातें
—
इंट्रो
भारत-कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को बड़ा कदम उठाया है। एनआईए ने 43 गैंगेस्टर्स-आतंकियों की फोटो जारी की है। इनमें लॉरेंस बिश्नोई, जसदीप सिंह, काला जथेरी उर्फ सैंडी, वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और जोगिंदर सिंह जैसे नाम शामिल हैं। जांच एजेंसी ने लोगों से इनकी संपत्तियों और बिजनेस के बारे में जानकारी मांगी है।
—
नई दिल्ली। एनआईए ने कहा कि यदि उनके पास कोई जानकारी है तो शेयर करें। इन संपत्तियों को भारत सरकार अपने कब्जे में ले सकती है। लिस्ट में टॉप पर लॉरेंस बिश्नोई एनआईए ने अपने पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई, जसदीप सिंह, काला जठेरी उर्फ संदीप, वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और जोगिंदर सिंह की तस्वीरें उनके नाम के साथ जारी कीं। इसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि इनमें से कई गैंगस्टर कनाडा में स्थित हैं।
एनआईए ने जानकारी देने के लिए एक वॉट्सऐप नंबर भी शेयर किया है। कहा कि यदि आपके पास उनके नाम पर या उनके सहयोगियों, मित्रों और रिश्तेदारों के नाम पर स्वामित्व वाली संपत्तियों/परिसंपत्तियों/व्यवसाय के बारे में कोई जानकारी है, तो कृपया डीएम को व्हाट्सएप करें। नंबर +917290009373 है। गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ होने का आरोप लगाया। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने भी उन्हें जवाब दिया। आतंकी पन्नू की भी इस विवाद में एंट्री हो गई है। उसने हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दी है। निज्जर भारत में एक नामित आतंकवादी था। 18 जून को कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में एक पार्किंग क्षेत्र में एक गुरुद्वारे के बाहर उसकी गोली मार दी गई थी।
–
कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवायजरी
भारत ने बुधवार को कनाडा में अपने नागरिकों और वहां की यात्रा पर विचार कर रहे लोगों को देश के कुछ हिस्सों में भारत विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और यात्रा पर जाने का विचार करने वालों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है।
एनआईए की हिट लिस्ट
अर्शदीप डाला, लखबीर सिंह, गोल्डी बराड़, लारेंस बिश्नोई, जसदीप सिंह, अनमोल बिश्नोई, काला जठेड़ी, विरेंद्र प्रताप, जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, राज कुमार उर्फ राजू बसूड़ी, अनिल चिप्पी, मोहम्मद सहबाज अंसारी, सचिन थापन बिश्नोई, विक्रांत सिंह उर्फ विक्रम बराड़, दरमन सिंह, सुरेंद्र सिंह, दलीप कुमार, प्रवीण वाधवा, युद्धवीर सिंह, विकास सिंह, गौरव पटयल, सुखप्रीत सिंह उर्फ बुद्धा, अमित डागर, कौशल चौधरी, आसिफ खान, नवीन डबास, छोटू राम, जगशीर सिंह, सुनील बालियान, दलेर सिंह, दिनेश शर्मा, मनप्रीत सिंह पीटा, हरीओम उर्फ टीटू, हरप्रीत, सखबीर सिंह, इरफान उर्फ चीनू पहलवान, सन्नी डागर, भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी राणा, संदीप उर्फ बंदर, सुखदोल सिंह, गुरपिंदर सिंह, नीरज उर्फ पंडित
—
कनाडा में ऐश की जिंदगी जी रहे गैंगस्टर
एनआईए के सूत्रों के मुताबिक जिन गैगस्टरों के फोटो जारी किए हैं। इनमें से पंजाब में वारदातें करके भागे 7 अपराधी ए-कैटेगरी के हैं। यह सारे अपराधी कनाडा में ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जी रहे हैं। अब यह सभी खालिस्तानियों के साथ मिलकर वहीं से युवाओं को बरगला कर उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल रहे हैं।
–
गोल्डी बराड़ ने कनाडा में रहते मूसेवाला का कराया मर्डर
लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने 29 मई 2022 में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल कराया था। उसने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस के कहने पर ये वारदात कराई थी। जिस वक्त उसने पूरी साजिश रचकर उसे अंजाम दिया, उस वक्त वह कनाडा में बैठा हुआ था। हालांकि अब उसने अमेरिका में होने की बात सामने आ रही है।
0000

