—
खास बातें
सूचना पर रायगढ़ से पहुंची पुलिस रामानुजगंज से आरोपियों को लेकर लौटी
बैंक डकैती में झारखंड व बिहार के डकैतों का पेशेवर गिरोह
डकैती करने बस, स्कार्पियो व कार से पहुंचे थे सभी
ट्रक चालक जिंदल से सामान परिवहन का करता था काम
फरार पांच डकैतों की तलाश में टीमें रवाना
–
इंट्रो
शहर के एक्सिस बैंक में हुई बीते मंगलवार को हुई लगभग छह करोड़ की डकैती में शामिल पांच आरोपियों को देर रात बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। लुटेरों से बैंक डकैती की पूरी रकम और जेवरात भी बरामद कर लिया गया है।
—
रायगढ़। सभी आरोपी ट्रक में सवार होकर छत्तीसगढ़ की सीमा पार करने की फिराक में थे। वहीं ट्रक के पीछे एक क्रेटा कार भी लगी हुई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। सूचना मिलने पर रायगढ़ पुलिस के आला अधिकारी रात मे ही रामानुजगंज रवाना हुए व आरोपियों को कड़ी निगरानी मे जब्त माल के साथ रायगढ़ ले आए। पुलिस डकैतों के पेशेवर होने की संभावना जता रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गिरोह के सदस्यों द्वारा झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल में भी लूट तथा डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया।
रायगढ़ एक्सिस बैंक डकैती में झारखंड व बिहार के डकैतों का पेशेवर गिरोह शामिल था। घटना के बाद क्रेटा कार व ट्रक से भाग रहे डकैती के पांच आरोपी निशांत कुमार उर्फ पंकज कुमार महतो (32) ग्राम खरखरी मधुवन धनबाद झारखण्ड,राकेश गुप्ता (21) बार नकनुष्पा थाना शेरघाटी जिला गया बिहार,अमरजीत कुमार दास निवासी भरारी थाना शेरघाटी जिला गया बिहार (क्रेटा मालिक), उपेन्द्र सिंह (50) निवासी कनौदी थाना गुरुवा गया बिहार तथा राहुल दास ( 28) को झारखंड की सीमा पर स्थित रामानुजगंज में गिरफ्तार कर लिया है। डकैतों के पास से पुलिस ने घटना में क्रेटा क्रमांक जेएच 01पीई 8641, ट्रक क्रमांक ओडी 09बी 3677 के साथ डकैती का चार करोड़ 18 लाख 46 हजार 435 रुपये नकद व सोने के आभूषणों के 72 नग छोटे पैकेट एवं छह नग बड़े पैकेट बरामद कर लिया है। इनके पास से तीन देशी पिस्टल व चार कट्टा बरामद किया गया है। डकैती की घटना में शामिल पांच आरोपी नीलेश रविदास (26) निवासी बनाठी शेरघाटी वर्तमान निवास रांची, सुनील पासवान ( 35) बनाठी शेरघाटी वर्तमान निवास रांची, अमित रविदास (40) बंगाली बिगहा थाना चंदौली गया बिहार,पवन कुमार (26)बेलागंज गया बिहार, विष्णु पासवान (45) टेकारी गया बिहार फरार है। घटना के बाद ये सभी सारंगढ़ भाग गए थे।
—
एक डकैत की ट्रक चालक से थी पहचान
पुलिस पूछताछ में पता चला कि एक्सिस बैंक डकैती में शामिल राकेश गुप्ता की पहचान ट्रक चालक उपेंद्र सिंह से पहले से ही थी। डकैत राकेश गुप्ता रायगढ़ पहुंचने के बाद अपने तीनों दोस्तों राहुल, अमरजीत और सुनील पासवान की सबसे पहले मुलाकात ट्रक चालक उपेंद्र सिंह से कराई थी। बैंक डकैती की योजना में उपेंद्र पहले से ही शामिल था।
—
चार आरोपी कार, दो बस तथा तीन स्कार्पियो से पहुंचे थे
एक्सिस बैंक डकैती में शामिल 10 डकैत में से एक उपेंद्र सिंह पहले से ही रायगढ़ में था। चार डकैत क्रेटा कार से पहुंचे थे। दो डकैत राहुल दास और नीलेश रविदास बस से रायगढ़ पहुंचे थे। इन्हें राकेश गुप्ता रायगढ़ में मिला था। क्रेटा कार से इन दोनों को ट्रक चालक उपेंद्र के पास छोड़ दिया था।
–
भागने के लिए रायगढ़ में ही खरीदी थी मोटरसाइकिल
डकैतों ने घटना कारित करने से पहले रायगढ़ में ही तीन मोटरसाइकिल भी खरीदी थी। इस दौरान इन्होंने तीन कट्टा और चार पिस्टल अपने पास रखा था। बैंक डकैती के लिए तीन मोटरसाइकिल में सवार होकर सुनील पासवान, राहुल दास, निलेश रविदास, अमरजीत कुमार दास, निशांत उर्फ पंकज महतो निकले। क्रेटा को लेकर तीन-चार किलोमीटर पहले डकैत राकेश गुप्ता खड़ा था। उधर सारंगढ़ में रुके विष्णु पासवान,अमित रविदास व पवन कुमार भी बैंक के पास पहुंच गए थे। बैंक खुलते ही हथियारों के साथ डकैत अमित, सुनील पासवान, पवन, बिष्णु, निलेश, राहुल, निशांत उर्फ पंकज घुसे। दो लोग बाहर मोटरसाइकिल में थे। बैंक में डकैती के बाद सभी अलग-अलग दिशाओं से उस स्थान पर पहुंचे जहां कार लेकर राकेश गुप्ता खड़ा था। कार में जेवरात और नकदी रकम से भरे बैगों को डालकर सभी अलग- अलग दिशा की ओर मोटरसाइकिल से भाग निकले। जिंदल कारखाना के पास जाकर क्रेटा से कुछ बैगों को निकालकर ट्रक मे डाल दिए।
–
कोरबा और सारंगढ़ के रास्ते रायगढ़ से निकले थे
क्रेटा कार व ट्रक में सवार डकैत कोरबा के रास्ते बिलासपुर – अंबिकापुर मुख्य मार्ग तथा कई स्थानों पर अंदरूनी रास्तों से होते हुए मध्यरात्रि के बाद रामानुजगंज पहुंच गए थे। शेष पांच डकैत सुनील पासवान, निलेश रविदास, अमित रविदास, बिष्णु पासवान और पवन कुमार मोटरसाइकिल से सारंगढ़ पहुंच गए थे। यहां एक स्थल पर डकैत अमित रविदास द्वारा लाए गए स्कार्पियो को छोड़ दिया था।
–
कई राज्यों में डकैती की घटना में संलिप्तता
रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई लगभग छह करोड़ की डकैती में शामिल डकैतों के पेशेवर होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गिरोह के सदस्यों द्वारा झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल में भी लूट तथा डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर क्षेत्र में व्यवसायी से दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट हुई थी।
00000

