नाले में गिरी बस… 35 यात्री थे सवार, 11 का रेस्क्यू

चंडीगढ़। पंजाब के मुक्तसर जिले में करीब 35 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी बस के सरहिंद नहर में गिर जाने से मंगलवार को आठ यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के बाद कई यात्री तेज बहाव में बह गए। अब तक 11 यात्रियों को बचाया गया है। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मुक्तसर-कोटकापुरा मार्ग पर झबेलवाली गांव के पास उस वक्त हुई जब ब्रेक लगाने पर बस सड़क से नीचे फिसल गई। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बारिश हो रही थी। अधिकारियों के मुताबिक, बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि बस मुक्तसर से कोटकपूरा जा रही थी। मुक्तसर की उपायुक्त रूही दुग्ग ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि कुछ यात्री नहर में पानी के तेज बहाव में आकर बह गये होंगे और उनका पता लगाने का प्रयास जारी है। उपायुक्त ने कहा कि बस को नहर से क्रेन की मदद से निकाला गया और घटना में घायल कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुग्ग ने बस चालक के हवाले से बताया कि बस में करीब 35 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण घायलों की मदद के लिये आगे आए।

बारिश बनी हादसे की वजह

शुरुआती जांच में सामने आया है कि यहां बारिश हो रही थी। इस दौरान बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। जिससे बस बेकाबू हो गई और एंगल से टकराकर रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है और वह बचाव अभियान से जुड़ी हर जानकारी पर नजर बनाए हुए है।

पांच मृतकों की शिनाख्त

5 मृतकों की पहचान हुई है। इनमें परविंदर कौर पत्नी मंदर सिंह निवासी बठिंडा, प्रीतो कौर पत्नी हरजीत सिंह निवासी गांव कट्टियांवाली, जिला श्री मुक्तसर साहिब, मक्खन सिंह पुत्र वीर सिंह चक जानीसर, जिला फाजिल्का, बलविंदर सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी गांव पक्का, जिला फरीदकोट, अमनदीप कौर पुत्री जगरूप सिंह, जिला फरीदकोट हैं। इसके अतिरिक्त दो महिलाएं व एक पुरुष की मौत हुई है। जिनकी पहचान नहीं हुई है।

0000

प्रातिक्रिया दे