मार्केटिंग चेन मॉडल की तरह आतंकी तैयार करता था निज्जर

-कनाडा में सिख युवकों को देता था हथियारों की ट्रेनिंग

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कनाडा में मासूम सिख युवको को गुमराह कर उन्हें खालिस्तानी आतंकी और समर्थक बनाने की ट्रेनिंग दे रहा था। निज्जर का आतंकी बनाने का मॉडल उस मार्केटिंग चेन मॉडल की तरह था, जिसमें पहले वह चार लोगों को प्रशिक्षित करता था, फिर वही चार लोग अपनी देखरेख में अन्य चार चार लोगों को प्रशिक्षित कर युवाओं को खालिस्तानी समर्थक गिरोह में शामिल करते थे। कनाडा में मासूम सिख युवकों को अपने इस आतंकी अभियान में शामिल करने के लिए वह बीते कई सालों से निज्जर और उसका संगठन अलग-अलग गुरुद्वारों में जाकर प्रार्थना सभा के माध्यम से युवकों की पहचान करता था। उसके बाद वह अपने गैंग में शामिल इन युवाओं को सिख फॉर जस्टिस समेत कनाडा के अलग-अलग इलाकों में हथियारों का प्रशिक्षण भी देता था। कनाडा सरकार को निज्जर के इस टेरर फोर्स मॉड्यूल के बारे में भारत सरकार की ओर से सुबूतों के साथ दस्तावेज भी सौंप थे।

प्रार्थना सभा में करता था युवाओं की तलाश

खुफिया सूत्रों से मिले इनपुट बताते हैं कि कनाडा में आतंकी निज्जर न सिर्फ उस गुरुद्वारे से मासूम सिख युवकों को खालिस्तानी समर्थक आतंकी बनने के लिए प्रेरित करता था, जिसमें वह अध्यक्ष था बल्कि अन्य गुरुद्वारों में भी वह प्रार्थना सभा में युवाओं की तलाश करता था। सूत्रों का कहना है कि निज्जर ने अपने नेटवर्क के माध्यम से कनाडा पहुंचने वाले मासूम युवकों को न सिर्फ अपने खालिस्तान एजेंडे वाले ग्रुप में शामिल करता था। बल्कि भारत के खिलाफ माहौल बनाने के लिए जन समर्थन और रैलियों समेत आंदोलन भी करता था। इसके लिए बाकायदा आतंकी निज्जर अपने आका गुरपतवंत सिंह पन्नू के आदेश पर कनाडा के अलग-अलग गुरुद्वारों में बड़ी-बड़ी संगतो में जाकर भारत विरोधी अभियान को आगे बढ़ता था। सूत्रों के मुताबिक वह इस दौरान एक तय टारगेट संख्या में ही सिख युवकों को अपने गैंग में शामिल करता था। फिर वह जितने लोगों को अपने गैंग में शामिल करता था, उसके बाद प्रत्येक शामिल व्यक्ति से कनाडा के अलग-अलग इलाकों में जाकर अपनी देख रेख में 8 से 10 सिख युवकों को शामिल करने की मुहिम चलवाता था।

सिख समुदाय ने किया था निज्जर का विरोध

खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस दौरान निज्जर का और उसके आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का कनाडा के एक बड़े सिख समुदाय ने विरोध भी किया था। कनाडा के बड़े सिख समुदाय ने निज्जर पर आरोप लगाया था कि कनाडा में रह रहे सिख समुदाय के एक बहुत छोटे हिस्से पर अपना कब्जा करके भारत विरोधी रणनीति बनाने और खालिस्तान की मांग करके समूचे समुदाय को बदनाम किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने कनाडा की सरकार को अपने देश के खिलाफ कनाडा की धरती पर चल रही इन गतिविधियों की पूरी जानकारी और फेहरिस्त भी सौंपी थी। लेकिन कनाडा सरकार ने इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया।

00

प्रातिक्रिया दे