सीआरपीएफ कोबरा ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
पड़ोसी राज्य के डॉक्टर से इलाज लेने ग्रामीण मजबूर
फोटो : लम्पी बीमारी
कोंटा
अति नक्सल प्रभावित ग्राम डब्बामार्का में पांच गायों की लंपी से मौत हो गई है। मवेशियों में फैली इस बीमारी का उपचार कराने के लिए 208 कोरबा बालियन के अफसरों ने तेलंगाना से चिकित्सक बुला।
जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित ग्राम डब्बामार्का में गश्त के दौरान जितेन्द्र कुमार ओझा कमांडेंट 208 कोबरा बटालियन ने गायों को बीमार देखा। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि गायों में एक बीमारी फैली हुई है, जिसका नाम यहां के ग्रामवासियों ने स्थानीय भाषा में जब्बा रोग लंपी वायरस, फेफड़ों का रोग बताया। इस बीमारी से अब तक पांच गायों की मृत्यु हो चुकी है। गायों में फैली बीमारी के कारण यहां के ग्रामवासी चिंतित है। इस बीमारी के इलाज के लिए 208 कोबरा वाहिनी द्वारा तेलंगाना राज्य से डॉ नागराज पशु चिकित्सक को बुलाकर इसका उपचार कराया गया। इस संबंध में गांव वालों का कहना है कि डब्बामार्का ग्राम तेलंगाना से नजदीक है तथा तेलंगाना से पशु चिकित्सक को बुलाने पर पैसा देना पड़ता है। यदि पशु चिकित्सक सुकमा जिले से आए तो पैसा नहीं देना पड़ेगा। पशु चिकित्सक ने इस प्रकार की बीमारी के इलाज के लिए यहां के ग्रामवासियों को गायों को अलग रखना, हरी घास नहीं खिलाना, पानी कम मात्रा में पिलाना तथा दवाई देने पर तीन दिन में ठीक हो जाने इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
बॉक्स..
कलेक्टर और एसपी को भी भेजी जानकारी
यहां पहली बार आए पशु चिकित्सक को देखकर लोग काफी उत्साहित एवं आश्चर्यचकित थे। मौके पर उपस्थित कोबरा एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते कहा कि गायों की बीमारी के बारे में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा को अवगत कराया गया है।
0000000000

