घमंडिया के जवाब में कांग्रेस ने कहा ‘गंदा’

  • अडानी पर घेरकर किया पीएम मोदी पर काउंटर अटैक

नई दिल्ली। इंडिया गुट की प्रमुख पार्टी कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को विपक्षी इंडिया गुट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर पीएम ने विपक्षी इंडिया गुट को ‘घमंडिया’ कहकर तंज कसा, जिसका पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एनडीए गठबंधन को उद्योगपति गौतम अडानी से जोड़ते हुए निशाना साधा है। रमेश ने एनडीए गठबंधन को ‘गंदा’ (जीए-एनडीए) कहा है।

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में एक सभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने एक बार फिर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा था और इसे ‘घमंडिया’ गठबंधन कहा है। पीएम के हमले का जवाब देते हुए रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा, “पीएम वही करने के लिए वापस आ गए हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं – अपमान। उन्होंने इंडिया गुट की पार्टियों को तथाकथित घमंडिया पार्टियों के रूप में गाली देने की बात दोहराई। ऐसा कौन बोल रहा है यह देखना जरूरी है! वह व्यक्ति जो सरकारी समारोह के अवसर का उपयोग विपक्ष को गाली देने के लिए करता है। उनके स्तर पर गिरकर, कोई भी आसानी से कह सकता है कि वह गौतम अडानी के (जीए-एनडीए) गठबंधन एनडीए के प्रमुख हैं।

स्टालिन के बयान से छिड़ा घमासान

बता दें प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी इंडिया गुट की पार्टी द्रमुक के नेता उदयनिधि स्टालिन के ‘सनातन धर्म’ पर विवादास्पद बयान को लेकर उठे विवाद के मद्देनजर आई थी। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा था, “कुछ चीज़ों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें ही खत्म कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है, ऐसे ही हमें सनातन को मिटाना है। सनातन का विरोध करने के बजाय इसे खत्म कर देना चाहिए।” स्टालिन के इस बयान के बाद राजनीतिक घमासान छिड़ गया था। बेटे उदयनिधि के बयान पर छिड़े घमासान पर उनके पिता और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विवाद के बीच अपने बेटे का बचाव किया। स्टालिन ने बुधवार को एक्स पर लिखा, “हालांकि प्रधानमंत्री आम आदमी को प्रभावित करने वाले रोजमर्रा के मुद्दों पर चुप रहते हैं, लेकिन उनकी कैबिनेट झूठी बातें फैलाकर और कुछ मीडिया आउटलेट्स के समर्थन से इसे बढ़ावा देकर सनातन धर्म पर ध्यान केंद्रित करती है।”

00000

प्रातिक्रिया दे