–रायगढ़ में पीएम मोदी ने 6400 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
–रेलवे, ऊर्जा, स्वास्थ्य और कोयला उत्पादन से जुड़ी परियोजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ के कोडातराई में रेलवे, ऊर्जा, स्वास्थ्य और कोयला उत्पादन से जुड़ी करीब 64 सौ करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को देश का पावर हाउस बताते हुए कहा कि यह राज्य का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।
—
रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की दोपहर रायगढ़ पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छग विकास की दिशा मे एक बड़ा कदम उठा रहा है। प्रदेश को आज उपहार मिला है। पीएम ने कहा कि केन्द्र ने छग को ऊर्जा उत्पादन के सामर्थ्य और स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए 65 करोड़ दिया। केन्द्र की महात्वाकांक्षी योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जी 20 में दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष आए और गरीब कल्याण माडल से कुछ सीखकर गए। आज हर तबके को बराबरी से प्राथमिकता का अवसर मिल रहा है। मोदी ने टीएस की बात का समर्थन करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य मिलकर राष्ट्र उत्थान की दिशा मे आगे बढेंगे। नरेंद्र मोदी ने कहा कि छग देश के विकास का पावर हाउस है और देश को गतिशील बनाने पावर हाउस का पूरी ताकत से काम करना जरूरी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत कुल 210 करोड़ रुपये की लागत से दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉकों का निर्माण किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सिकल सेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएसएईएम) के अंतर्गत किया जा रहा है, इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2023 में मध्य प्रदेश के शहडोल में किया था।
—
केंद्र के कार्यों का दिख रहा परिणाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार 9 साल से निरंतर काम कर रही है, जिसका आज परिणाम दिख रहा है। परियोजनाओं का उपहार, रेल नेटवर्क के विकास के नए अध्याय और कारिडोर से झारसुगड़ा बिलासपुर रेल लाइन पर दबाव कम होगा। रोजगार और आमदनी के आवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र के प्रयास से छग की ताकत भी बढ़ रही है।
—
रेल कॉरिडोर समेत कई परियोजनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने यहां कोंडातरायी में 6400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। श्री मोदी ने सिकल सेल से प्रभावित लोगों को कार्ड भी बांटे। तिलाई पाली रेल परियोजना रेल कॉरिडोर समेत तमाम योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ,रायगढ़ लोकसभा की सांसद श्रीमती गोमती साय एवं प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद थे।
—
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सनातन पर जारी सियासी विवाद को लेकर विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा। श्री मोदी ने कहा कि विपक्ष ने इंडिया एलायंस बनाया है। इसे कोई घमंडिया गठबंधन भी कह रहा है। मुंबई की बैठक में घमंडिया गठबंधन ने नीति बनाई है। उनका छिपा हुआ एजेंडा है, इनकी नीति है भारत की संस्कृति पर हमला करने की, भारतीयों की आस्था पर हमला करने की नीति है, ये लोग सनातन को टारगेट कर रहे हैं। सनातन परंपरा को समाप्त करने की सोच रहे हैं। गांधी, लक्ष्मीबाई ने सनातन से प्रेरणा ली थी,सनातन वो है जिसमें राम ने माता शबरी के जूठे बेर खाकर आनन्द उठाया, सनातन वो है जिसमे प्रभु राम ने निषादराज को गले लगाया, सनातन वो है जिसमे प्रभु राम ने केवट को गले लगाया, लेकिन ये घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन को खत्म करना चाहते हैं, सनातन को तहस नहस करना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। संगठन की शक्ति से, एकजुटता से इनके मंसूबों को नाकाम करना है. मेरे परिवारजनों भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रभक्ति की, जनशक्ति और जनभक्ति और जनसेवा की राजनीति से प्रेरित है। पीएम मोदी ने चन्द्रयान की सफलता पर देश को बधाई देते हुए कहा कि हमारा चन्द्रयान वहां पहुंचा है, जहाँ आज तक कोई नही पहुंचा, वहीं जी 20 की सफलता पर कहा कि इस जी 20 की सफलता में छत्तीसगढ़ का भी महत्वपूर्ण योगदान है, प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि इस सरकार ने पूरे छत्तीशगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम रोक कर गरीबो के साथ अन्याय किया है।
00

